राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने पूर्व कप्‍तान और मेंटर दिवंगत शेन वॉर्न (Shane Warne) को श्रद्धांजलि दी। ऑस्‍ट्रेलियाई (Australia Cricket team) स्‍टार 2008 से इस फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे और उद्घाटन संस्‍करण में टीम को चैंपियन भी बनाया था।महान लेग स्पिनर का 4 मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। क्रिकेट जगत के कई सदस्‍यों ने क्रिकेट आइकॉन की शानदार जिंदगी का जश्‍न मनाया। राजस्‍थान आधारित फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम के कई सदस्‍यों ने बताया कि वॉर्न का उन पर क्‍या प्रभाव रहा।राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन ने ध्‍यान दिलाया कि वॉर्न शानदार क्रिकेटर तो थे ही, वो एक बेहतरीन व्‍यक्ति भी थे। उन्‍होंने कहा, 'मेरे ख्‍याल से वो बहुत विशेष व्‍यक्ति और विशेष क्रिकेटर थे। दुनिया में जैसे सभी क्रिकेटर उनका सम्‍मान करते हैं, वो मेरे लिए भी उसी तरह थे।'जोस बटलर ने बताया कि वॉर्न में किसी खिलाड़ी में विश्‍वास भरने की क्षमता थी। उन्‍होंने कहा, 'मैं उनसे ये चीज लेना चाहूंगा कि वो दूसरों में विश्‍वास बड़े अच्‍छे तरीके से भरते थे। जब आप उनके आस-पास होंगे तो वो आपको 10 फीट ऊंचा महसूस कराते थे।'राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पोस्‍ट के साथ कैप्‍शन लिखा, 'ऐसी घटनाएं, जहां आप कह सकते हैं कि टीम को अब भी उनकी उपस्थिति महसूस होती है।'Rajasthan Royals@rajasthanroyals“There are instances where you can say the team still feels his presence.”#ForWarnie | #RRvMI | #RoyalsFamily1590210“There are instances where you can say the team still feels his presence.”#ForWarnie | #RRvMI | #RoyalsFamily https://t.co/UMC7XKrOWYध्‍यान दिला दें कि आईपीएल के पिछले संस्‍करण में शेन वॉर्न ने राजस्‍थान रॉयल्‍स में टीम मेंटर की भूमिका निभाई थी। क्रिकेट स्‍टार ने आईपीएल में टीम की सफलता में अपार योगदान दिया और राजस्‍थान खेमे में उनका प्रभाव था।शेन वॉर्न की याद में रॉयल्‍स के खिलाड़‍ियों ने पहली विशेष जर्सीसंजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स ने शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2022 के 44वें मैच में विशेष जर्सी पहनकर शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी। जर्सी की कॉलर पर एसडब्‍ल्‍यू 23 लिखा था।हालांकि, राजस्‍थान रॉयल्‍स को मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 158/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।