"हमें भाग्‍य का साथ नहीं मिला", राजस्‍थान रॉयल्‍स की हार के बाद संजू सैमसन ने कही बड़ी बात

संजू सैमसन ने उम्‍मीद जताई कि अगले मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स दमदार वापसी करेगी
संजू सैमसन ने उम्‍मीद जताई कि अगले मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स दमदार वापसी करेगी

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) को बुधवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के हाथों 8 विकेट की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। राजस्‍थान के कप्‍तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि उनकी टीम को भाग्‍य का साथ नहीं मिला क्‍योंकि कुछ कैच छूटे और एक गेंद स्‍टंप पर लगी, लेकिन गिल्‍ली नहीं गिरने के कारण बल्‍लेबाज नॉटआउट रहा। पता हो कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की गेंद स्‍टंप पर लगी थी, लेकिन गिल्‍ली नहीं गिरने के कारण डेविड वॉर्नर (David Warner) को जीवनदान मिला था।

बता दें कि नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2022 के 58वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने रविचंद्रन अश्विन (50) और देवदत्‍त पडिक्‍कल (48) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। जवाब में मिचेल मार्श (89) और डेविड वॉर्नर (52*) की बेहतरीन पारियों की बदौलत दिल्‍ली ने 18.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा, 'हमें भाग्‍य का साथ नहीं मिला। कुछ कैच छूटे और एक बल्‍लेबाज बोल्‍ड नहीं हुआ जबकि गेंद स्‍टंप्‍स पर लगी, लेकिन गिल्‍ली नहीं बिखरी।'

सैमसन ने बताया कि उनकी टीम ने कुछ रन कम बनाए, जो मैच हारने की एक और प्रमुख वजह रही। सैमसन ने कहा, 'काफी निराशाजनक रात रही। हम कुछ रन और कुछ विकेट पीछे रहे। जब हम बल्‍लेबाजी कर रहे थे तब विकेट में दोहरा उछाल था। हमें लगा कि हमने 15 रन कम बनाए।'

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की जीत के हीरो मिचेल मार्श रहे, जिन्‍होंने 89 रन बनाए। रॉयल्‍स के पास एक मौका आया था जब मार्श एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए, लेकिन संजू सैमसन ने डीआरएस का सहारा नहीं लिया था। इस बारे में बात करते हुए रॉयल्‍स के कप्‍तान ने कहा, 'मुझे लगा कि गेंद उनके बल्‍ले पर लगी है और पैड से गेंद का कोई संपर्क ही नहीं हुआ।'

बहरहाल, राजस्‍थान रॉयल्‍स के पास अब भी प्‍लेऑफ में पहुंचने का मौका है। रॉयल्‍स ने 12 मैचों में सात जीत दर्ज की है। अगले दो मुकाबले जीतकर वह प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर सकती है। इस समय आईपीएल 2022 की अंक तालिका में राजस्‍थान रॉयल्‍स तीसरे स्‍थान पर है।

संजू सैमसन ने कहा, 'हार के बाद मजबूत वापसी करना महत्‍वपूर्ण है। अगले मैच में हमारा ध्‍यान इसी पर होगा। उम्‍मीद है कि हमारी टीम में शिमरोन हेटमायर की वापसी जल्‍द होगी।'

Quick Links