राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शुक्रवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 68वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को पांच विकेट से मात दी और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
अब राजस्थान रॉयल्स का पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से सामना होगा और यह मुकाबला 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन ने कहा, 'अच्छा महसूस हो रहा है। हमने लीग चरण में जिस तरह खेला, वो शानदार रहा। हमारे कई शानदार मैच रहे, जहां लगभग सभी खिलाड़ियों ने मैच जिताए। मेरा मानना है कि हम इस पोजीशन पर रहने के हकदार हैं।'
संजू सैमसन ने रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की। रविचंद्रन अश्विन ने पहले गेंदबाजी में एक विकेट लिया और फिर नाबाद 40 रन की मैच विजयी पारी खेली। सैमसन ने कहा, 'रविचंद्रन अश्विन ने हमारे लिए शानदार काम किया है और वो हमारे लिए दिग्गज ऑलराउंडर बने। उन्होंने सीजन से पहले बल्लेबाजी का काफी अभ्यास किया था।'
मैच के बारे में बात करते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने कहा, 'विकेट अच्छा है, यह समझना महत्वपूर्ण था और वो शानदार खेल रहे थे। मोइन अली जैसे बल्लेबाज को रोकना मुश्किल था। रन गए, वो हम मानकर चल रहे थे। हमें पता था कि हम अपने गेंदबाजों पर दमदार वापसी के लिए भरोसा कर सकते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमने उम्मीद से बेहतर वापसी की जबकि पावरप्ले में 75 रन खर्च कर दिए थे। मैं पावरप्ले समाप्त होने के बाद मैकॉय को आक्रमण पर लाना चाहता था और वो ज्यादा विश्वास से भरे व सहज नजर आए। उन्होंने अपने मिश्रण का शानदार उपयोग किया। क्रिकेट मजेदार खेल है और हमने कुछ विकेट गवाएं क्योंकि उनके पास अच्छे गेंदबाज थे और पिच पर गेंद रुककर आ रही थी।'