राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सोमवार को रोमांच से भरे आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 30वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 7 रन से हरा दिया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की और 217/5 का स्कोर बनाया। जवाब में कोलकाता ने तगड़ा जवाब दिया, लेकिन अंत में 19.4 ओवर में 210 रन बनाकर टीम ऑलआउट हो गई।
मैच के बारे में बात करते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, 'यह बहुत तनावपूर्ण और रोमांचक मैच था। वहां शांत रहकर अपने ऊपर विश्वास करना जरूरी था। मैच में आधे समय लगा कि यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने बहुत अच्छा खेला और हमें मौके नहीं दिए।'
संजू सैमसन ने अपनी टीम के दो मैच विनर्स की तारीफ की। राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने में जोस बटलर (103) और युजवेंद्र चहल (40/5) ने उम्दा योगदान दिया। चहल ने इस मैच में हैट्रिक भी ली। इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कप्तान सैमसन ने कहा, 'चहल और बटलर के प्रदर्शन वहां दुनिया के देखने के लिए थे।'
सैमसन ने आगे कहा, 'रविचंद्रन अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी की। मैकॉय ज्यादा बात नहीं करते और शांत रहते हैं। मगर दबाव में उनकी गेंदबाजी करने की क्षमता तारीफ के काबिल है।'
बता दें कि इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2022 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। रॉयल्स ने 6 मैचों में 4 जीत दर्ज करके यह स्थान हासिल किया। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 7 में चार हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर काबिज है।
बल्लेबाजी के लिए विकेट शानदार था: अय्यर
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, 'हम करीब पहुंचे क्योंकि फिंच ने शानदार शुरूआत दिलाई। हम इसे जारी नहीं रख सके, जो कि खराब है, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। मेरी योजना अंत तक टिकने की थी। मैदान पर ज्यादा ओस नहीं थी तो बल्लेबाजी करने के लिए पिच आदर्श थी।'
अपनी पारी के बारे में बात करते हुए अय्यर ने कहा, 'मुझे दबाव पसंद है। मैं यह नहीं सोचता कि टीम वाले स्कोर के बारे में क्या सोच रहे है। मैं बस खेलने की कोशिश करता हूं। मैं सोचता हूं कि अगर वो इतने रन बना सकते हैं तो मैं भी बना सकता हूं।'