राजस्‍थान रॉयल्‍स के फाइनल में पहुंचने के बाद संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान

संजू सैमसन ने बताया कि दूसरी पारी में पिच का रवैया पूरी तरह बदल गया था
संजू सैमसन ने बताया कि दूसरी पारी में पिच का रवैया पूरी तरह बदल गया था

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) ने शुक्रवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्‍वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को सात विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। अब रविवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच आईपीएल 2022 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए दूसरे क्‍वालीफायर में आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में रॉयल्‍स ने 18.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

राजस्‍थान रॉयल्‍स की जीत पर संजू सैमसन ने खुशी जाहिर की। उन्‍होंने बताया कि आईपीएल बड़ा टूर्नामेंट है और यहां उतार-चढ़ाव वाला दौर रहना स्‍वाभाविक है।

संजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स को पहले क्‍वालीफायर में गुजरात टाइटंस के हाथों शिकस्‍त मिली थी, लेकिन फिर टीम ने जबरदस्‍त वापसी की और आरसीबी को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्‍की की।

संजू सैमसन ने कहा, 'बहुत मुश्किल मैच था। मगर आईपीएल में हमने वापसी करने की आदत बनाई है। यह बड़ा टूर्नामेंट है, जहां आप उतार-चढ़ाव देखेंगे। पहले गेंदबाजी करते समय पिच पर थोड़ी हलचल थी, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'पिच पर उछाल अच्‍छा था, जिससे स्पिनर्स की गेंदों पर प्रहार करना आसान हो गया था। मगर हमारे तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दिनेश कार्तिक और ग्‍लेन मैक्‍सवेल को रोकना हमारे लिए महत्‍वपूर्ण था, जिसमें हम कामयाब हुए।'

संजू सैमसन ने एक सीजन में 13 टॉस हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लेकिन आरसीबी के खिलाफ वह टॉस जीतने में सफल रहे। इस बारे में बात करते हुए सैमसन ने कहा, 'हां, टॉस ने हमारे लिए चीजें बेहद आसान कर दी। टॉस ने बड़ी भूमिका निभाई। दूसरी पारी में पिच का रवैया एकदम अलग था।'

राजस्‍थान रॉयल्‍स को फाइनल में पहुंचाने के हीरो जोस बटलर रहे, जिन्‍होंने सीजन में अपना चौथा शतक जमाया। बटलर ने 60 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्‍के की मदद से नाबाद 106 रन बनाए। सैमसन ने बटलर की तारीफ करते हुए कहा, 'हम बहुत भाग्‍यशाली हैं कि जोस बटलर हमारी टीम में है। अब बस एक मैच और बचा है।'

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अपना एकमात्र आईपीएल खिताब 2008 में जीता था। शेन वॉर्न की अगुवाई में रॉयल्‍स आईपीएल के उद्घाटन संस्‍करण का विजेता बना था। संजू सैमसन ने बताया कि जब रॉयल्‍स ने पहली बार खिताब जीता, तो वो क्‍या कर रहे थे। संजू सैमसन ने कहा, 'मैं केरल में अंडर-16 क्रिकेट खेल रहा था जब मैंने देखा कि शेन वॉर्न और सोहेल तनवीर ने 2008 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खिताब जीता।'

Quick Links