आरसीबी को मात देने के बाद संजू सैमसन ने युवा क्रिकेटर की जमकर तारीफ की

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आरसीबी को मात देकर अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान हासिल किया
राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आरसीबी को मात देकर अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान हासिल किया

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) आईपीएल 2022 (IPL 2022) की प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बन गई है। संजू सैमसन (Sanju Samson) के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 29 रन से हराकर शीर्ष स्‍थान हासिल किया।

पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 39वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 144/8 का स्‍कोर बनाया। जवाब में आरसीबी की टीम 19.3 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई।

रॉयल्‍स की मौजूदा टूर्नामेंट में 8 मैच में यह छठी जीत है और बैंगलोर के खिलाफ उसका पिछले पांच मैचों में लगातार शिकस्‍त का सिलसिला टूटा। संजू सैमसन ने रॉयल्‍स की जीत के पर खुशी जताई और मैच के बाद कहा, 'जिस तरह की हमारी शुरूआत हुई थी, उसे देखते हुए ये वाकई शानदार जीत रही। 15 ओवर के बाद मुकाबले की स्थिति थोड़ी उलझन भरी थी, लेकिन रियान पराग को धन्‍यवाद, जिन्‍होंने शानदार पारी खेली।'

बता दें कि रियान पराग ने 31 गेंदों में नाबाद 56 रन की पारी खेली और रॉयल्‍स को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया। पराग की तारीफ करते हुए सैमसन ने कहा, 'हम उसका समर्थन करते आए हैं और जब वो क्रीज पर आया तो दुनिया को दिखाया कि वो कितना विस्‍फोटक हो सकता है। हम 10-15 रन पीछे रहे क्‍योंकि ओस नहीं थी और विकेट में स्पिन मौजूद थी। हम इंतजार में थे कि बल्‍लेबाजी क्रम में इस तरह कोई मैच जिताए। अब तक लगभग सभी ने मैच विजयी प्रदर्शन किया है।'

संजू सैमसन ने बताया कि आरसीबी पर दबाव बनाने की योजना थी ताकि मैच जीत सके। उन्‍होंने कहा, 'दूसरी पारी शुरू होने से पहले हमने बातचीत की थी कि इस तरह के स्‍कोर और ऐसी स्थिति में बल्‍लेबाजों के लिए तेजी से खेलना मुश्किल होगा। जरूरी है कि दबाव बनाया जाए।'

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आरसीबी के खिलाफ अपनी प्‍लेइंग 11 में बदलाव किया, जो काम आया। संजू सैमसन ने प्‍लेइंग 11 में बदलाव के बारे में बात करते हुए कहा, 'विरोधी टीम और स्थिति को देखते हुए हमने कुछ बदलाव किए। मगर यह जरूरी है कि जिसे टीम से बाहर किया गया, उसे स्‍पष्‍ट कारण बताया जाए। करुण नायर को श्रेय जाता है, जिन्‍होंने समझा और स्‍वीकार किया कि हमें आज मिचेल के एक ओवर की जरूरत पड़ सकती है और वो बाद में आ सकते हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel