प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद शार्दुल ठाकुर ने बताया मैच का टर्निंग प्‍वाइंट

शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट लिए, जिसके कारण उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया
शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट लिए, जिसके कारण उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया

शार्दुल ठाकुर (4 विकेट) (Shardul Thakur) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) ने सोमवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 64वें मैच में पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) को 17 रन से मात दी। ठाकुर को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद शार्दुल ठाकुर ने मैच का टर्निंग प्‍वाइंट बताया। ठाकुर ने कहा, 'छठे ओवर में दो विकेट लेना अहम रहा और इसके बाद स्पिनर्स ने आकर शानदार ढंग से चीजें संभाली।'

ठाकुर ने कहा, 'मेरा प्रदर्शन अच्‍छा रहा। मुझे मुश्किल समय में प्रदर्शन करना हमेशा से पसंद है। ये आखिरी दो मैच 13वां और 14वां मैच हमारी टीम के लिए महत्‍वपूर्ण है। मुझे हमेशा खुशी होती है कि जब अपनी टीम के लिए मौके पर प्रदर्शन करता हूं। मेरे ख्‍याल से छठा ओवर बड़ा था, जहां मुझे दो विकेट मिले। वो अच्‍छी तरह पारी आगे बढ़ा रहे थे और हमने दोनों पारियों में देखा, पावरप्‍ले में ज्‍यादा रन बने। तेज गेंदबाजों की धुनाई हो रही थी।'

शार्दुल ठाकुर ने शुरूआत और अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करने के अनुभव के बारे में भी बताया। उन्‍होंने कहा, 'बहुत अलग अनुभव रहा। मेरे ख्‍याल से पहले हाफ में गेंदबाजी ईकाई के रूप में हम अच्‍छे क्षेत्र में गेंद डालने की कोशिश कर रहे थे ताकि पिच से कुछ मदद मिल सके। गेंद नई थी और अच्‍छी ग्रिप बन रही थी। मगर 12वें ओवर के बाद अचानक ओस आई और संभवत: इसलिए हमने कुलदीप यादव से चौथा ओवर नहीं कराया। अंतिम ओवरों में गेंद डालना मुश्किल था। हमने पहले 10-12 ओवर में ज्‍यादा विकेट लिए, जिसका फायदा मिला और अंत में पंजाब के पास विकेट नहीं बचे।'

बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा और कगिसो रबाडा को अपना शिकार बनाया। नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 159/7 का स्‍कोर बनाया। जवाब में पंजाब की टीम 142/9 का स्‍कोर ही बना सकी।

Quick Links