केकेआर की जीत के बाद कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने दिया बड़ा बयान

कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को सात विकेट से हराया
कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को सात विकेट से हराया

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सोमवार को लगातार पांच हार के सिलसिले को तोड़ा और आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 47वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हराया। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 152/5 का स्‍कोर बनाया। जवाब में केकेआर ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल‍ किया।

केकेआर के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने जीत पर खुशी जाहिर की। मैच के बाद अय्यर ने कहा, 'पावरप्‍ले से ही हमने दबाव बनाया था। जब हमारे गेंदबाजों ने पावरप्‍ले में करीब 36 रन दिए और विकेट लिया, तो उसी तरह की शुरूआत की हमें जरूरत थी।'

केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव की तारीफ करते हुए कप्‍तान ने कहा, 'जिस तरह से वो उन कड़ी लेंथ पर गेंद डाल रहे हैं, उनका सामना करना आसान नहीं। उन्‍होंने निश्चित ही अपनी गति में इजाफा किया है। नेट्स पर भी उनके खिलाफ बल्‍लेबाजी में परेशानी होती है। उन्‍होंने कुछ योजना स्‍थापित कर रखी है, जिसे समझना मुश्किल है। कप्‍तान के रूप में आप उन्‍हें गेंद दीजिए और वो हमेशा प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहते हैं।' बता दें कि उमेश यादव ने मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में एक मेडन सहित 24 रन देकर ए‍क विकेट लिया।

वहीं सुनील नरेन ने 4 ओवर में केवल 19 रन दिए। हालांकि, उन्‍हें विकेट नहीं मिला। सुनील नरेन के बारे में बात करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा, 'वह टीम के लिए शानदार हैं। जब भी मैं उन्‍हें गेंद देता हूं, तो वो मुझे विकेट निकालकर देने के लिए तैयार रहते हैं। वो उसी समय काफी किफायती गेंदबाज भी रहते हैं। अगर उन्‍हें विकेट मिलता है तो वो बड़ा विकेट निकालते हैं।'

इसके बाद श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह की भी तारीफ की। रिंकू सिंह टीम की जीत के हीरो रहे, जिन्‍होंने 23 गेंदों में 6 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। उन्‍हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अय्यर ने कहा, 'मैं ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़‍ियों से बात कर रहा था कि अपना दूसरा या तीसरा मैच खेलते समय इतनी दबाव की स्थिति में यह खिलाड़ी इतना शांत कैसे है। यह शानदार है। नितिश राणा के साथ उस समय स्थिति संभालने के लिए साझेदारी करना शानदार था। हमें इसके लिए रिंकू की तारीफ करनी चाहिए और वो भविष्‍य में टीम के लिए अहम हिस्‍सा बनेगा। पहले ही मैच से उन्‍होंने जिस तरह की शुरूआत दिलाई, उससे लगा ही नहीं कि ये नया खिलाड़ी है।'

Quick Links