शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पिछले दो साल में आईपीएल (IPL) में ओपनिंग की और उनका स्ट्राइक रेट 118.45 का रहा। यह हाल गिल का तब है जब पावरप्ले का नियम लागू होता है और केवल दो ही फील्डर बाउंड्री लाइन पर होते हैं।
अधिकांश यह चर्चा का विषय रहा है कि गिल बेहद धीमा खेलते हैं और दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज पर दबाव बना देते हैं। मगर गिल का कहना है कि हर परिस्थिति अलग मानसिकता मांगती है।
आईपीएल के आगामी सीजन में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करने वाले शुभमन गिल ने कहा, 'यह स्थिति के साथ-साथ बदलता है। जब आप बल्लेबाजी करने जाते हैं तो अलग-अलग लक्ष्य होते हैं। आपकी मानसिकता प्रत्येक पारी में एक जैसी नहीं होती। पिच अलग तरह हो सकती है तो आपको उसके मुताबिक खेलना होता है। एक खिलाड़ी के रूप में यह चुनौती है और आप जानते हैं कि अगर समान मानसिकता या गेम प्लान के साथ आप खेले तो विरोधी टीम के लिए रणनीतिक रूप से चीजें काफी आसान हो जाती हैं।'
गिल ने आगे कहा, 'विभिन्न परिस्थितियों में ढालना अनुभव पर निर्भर है। यह आपको बढ़ने में मदद करता है। इस साल मैं गैरी कर्स्टन के साथ काम करूंगा, जो हमारे मेंटर हैं। उम्मीद है कि मैं कुछ नया सीखूंगा।'
गिल ने अपने टी20 करियर में 70 में से 52 पारियों में बतौर ओपनर खेली। उन्होंने कहा कि वो किसी भी जगह खेलकर टीम के लिए योगदान देने में खुश हैं।
गिल ने कहा, 'टीम को मुझसे जैसी उम्मीदें हैं, मैं उस पर खरा उतरना चाहता हूं। मुझे विश्वास है कि कप्तान और कोचिंग स्टाफ के दिमाग में विशेषकर कुछ होगा और उम्मीद है कि हम एकजुट होकर काम करें व टीम की मदद करें।'
इस साल टी20 विश्व कप खेलना चाहते हैं शुभमन गिल
22 साल के शुभमन गिल को इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम में चुने जाने की उम्मीद है। गिल ने कहा, 'अगर आईपीएल में किसी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया तो उम्मीद है कि उसे भारतीय टीम में मौका मिले। विश्व कप सभी के लिए बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और हर कोई इसमें खेलना चाहता है। अगर इस आईपीएल में मैंने अच्छा खेला और मौका मिला तो मैं बहुत आभारी रहूंगा।'
बता दें कि शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल मेगा नीलामी से पहले ड्राफ्ट के जरिये चुना था। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या और राशिद खान को चुना था।
गिल ने कहा, 'दुर्भाग्यवश मुझे केकेआर ने रिटेन नहीं किया। मगर यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि गुजरात टाइटंस की मुझमें दिलचस्पी है। अगर कोई टीम आपको रिटेन करे या विश्वास करे तो आपमें काफी विश्वास बढ़ता है।'
गिल ने आगे कहा, 'गुजरात में मेरे लिए मौका अच्छा है। आशीष नेहरा और हार्दिक पांड्या ने मुझ पर काफी भरोसा दिखाया है। यह मुझ पर अतिरिक्त जिम्मेदारी लाती है और मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है।'