सुनील नरेन (Sunil Narine) ने सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए अपना 150वां मुकाबला खेला। राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के खिलाफ इस मुकाबले में नरेन ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए, लेकिन बल्‍ले से कोई योगदान नहीं दे सके। वो बिना खाता खोले रनआउट होकर डगआउट लौटे।बहरहाल, आईपीएल में केकेआर फ्रेंचाइजी के साथ नरेन की यात्रा काफी लंबी रही, लगभग 10 साल। इस दौरान उन्‍होंने कई ऊंचाइयां छुई तो कुछ बुरा समय भी देखा। दो बार उनके संदिग्‍ज गेंदबाजी एक्‍शन की रिपोर्ट की गई। 2020 में किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी बार उनके गेंदबाजी एक्‍शन की रिपोर्ट की गई थी।केकेआर डॉट इन को दिए इंटरव्‍यू में नरेन ने स्‍वीकार किया कि वो उनके करियर का मुश्किल दौर था और चुनौती थी कि प्रासंगिक बने रहे। नरेन ने कहा, 'हां, जो हुआ वो कुछ साल पहले था। मेरे ख्‍याल से आप कभी इतने सहज नहीं होते। आपको लगातार अभ्‍यास करना होता है। अगर आप अभ्‍यास नहीं करते हैं, तो यह कहना आसान है कि मैं ठीक हूं और अपने जूते बैग में रखकर क्रिकेट देखना शुरू करूं। यह पूरा मुझ पर था कि लगातार ट्रेनिंग और अपने खेल पर काम करूं ताकि खेल से प्रासंगिक रहूं और वापस वहीं पहुंचने की कोशिश कर रहा था, जहां से मेरी शुरूआत हुई थी।' KolkataKnightRiders@KKRidersSunil Narine is one game away from playing his 150th T20 match for #KKRWe caught up with the man who went from a small boy in Trinidad to a T20 legend FULL INTERVIEW kkr.in/news/its-a-lon… #SunilNarine3:51 AM · Apr 18, 202253472Sunil Narine is one game away from playing his 150th T20 match for #KKRWe caught up with the man who went from a small boy in Trinidad to a T20 legend 💜FULL INTERVIEW ➡️ kkr.in/news/its-a-lon… #SunilNarine33 साल के नरेन ने निरंतरता के लिए नेट्स पर जमकर अभ्‍यास किया। उन्‍होंने केकेआर मीडिया से कहा, 'मेरे ख्‍याल से पिछले दो-तीन सालों में मैंने अपनी जिंदगी में सबसे ज्‍यादा अभ्‍यास किया है। तो जितना ज्‍यादा आप अभ्‍यास करते हो, उतना निरंतर आप खेल से जुड़े रहते हो, लेकिन कभी यह फॉर्म पर भी निर्भर करता है। मैं अपने बारे में अच्‍छा महसूस कर रहा था तो इससे मदद मिली और स्थिति के आधार पर अगर हमारी टीम रन खर्च कर रही है तो मेरी कोशिश चीजों को सख्‍त रखने की होती है। अगर हम अच्‍छा करते हैं तो मेरी कोशिश विकेट लेने की होती है। मैं स्थिति के मुताबिक गेंदबाजी करता हूं। मैं मैच से पहले ज्‍यादा योजना नहीं बनाता।' KolkataKnightRiders@KKRiders“𝘔𝘺 𝘢𝘴𝘱𝘪𝘳𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 𝘪𝘴 𝘵𝘰 𝘧𝘪𝘯𝘪𝘴𝘩 𝘐𝘗𝘓 𝘪𝘯 𝘒𝘒𝘙 𝘤𝘰𝘭𝘰𝘶𝘳𝘴” 📽️ FULL INTERVIEW on his 150th match coming up on our YouTube & Facebook pages LIVE at 3:45 PM!#SunilNarine • #KnightsTV presented by @glancescreen | #KKRHaiTaiyaar #IPL20223:03 AM · Apr 18, 2022984149“𝘔𝘺 𝘢𝘴𝘱𝘪𝘳𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 𝘪𝘴 𝘵𝘰 𝘧𝘪𝘯𝘪𝘴𝘩 𝘐𝘗𝘓 𝘪𝘯 𝘒𝘒𝘙 𝘤𝘰𝘭𝘰𝘶𝘳𝘴” 💜💛📽️ FULL INTERVIEW on his 150th match coming up on our YouTube & Facebook pages LIVE at 3:45 PM!#SunilNarine • #KnightsTV presented by @glancescreen | #KKRHaiTaiyaar #IPL2022 https://t.co/SBoQ2eWZncइंग्‍लैंड के पूर्व फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेटर कार्ल क्रो ने नरेन के गेंदबाजी एक्‍शन को सही करने में बड़ी भूमिका निभाई है। 2014 में जब पहली बार नरेन के गेंदबाजी एक्‍शन की रिपोर्ट हुई तो क्रो उनके साथी बने। छह साल बाद जब दोबारा नरेन के गेंदबाजी एक्‍शन की रिपोर्ट हुई तो कैरेबियाई गेंदबाज ने एक बार फिर क्रो का सहारा लिया। उनके एक्‍शन में कुछ बदलाव आए और उन्‍होंने गेंद को छुपाना भी शुरू कर दिया।नरेन ने कहा, 'गेंद को छुपाने का आइडिया मेरा ही था, लेकिन मैंने कार्ल क्रो के साथ करीब से काम किया और जब पहली बार उन्‍होंने इसे देखा तो कहा कि यह ऐसी चीज है जिस पर पहुंचने की हम कोशिश करेंगे। इससे मुझे थोड़ा ज्‍यादा फायदा मिला क्‍योंकि बल्‍लेबाज गेंद को छोड़ते समय ही देख सकता है। उन्‍होंने इसे जल्‍दी शुरू करने की कोशिश की, लेकिन यह सब समय के साथ ही हुआ।'