आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को 12 करोड़ 25 लाख रूपये की राशि के साथ टीम में शामिल कर लिया था। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कमान संभाल चुके श्रेयस अय्यर को अब कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान चुना गया है। केकेआर ने सोशल मीडिया के जरिये आधिकारिक घोषणा कर दी है। दिल्ली की टीम ने उनके नेतृत्व में फाइनल तक का सफर तय किया है। ऐसे में केकेआर ने उनके अनुभव को इस्तेमाल करने का निर्णय लिया।
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि हमें सबसे पहले खुशी है कि हम आईपीएल नीलामी में श्रेयस के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाने में सफल रहे। उच्च स्तर पर अपनी क्वालिटी बल्लेबाजी से अय्यर ने सभी को प्रभावित किया है। हमें भरोसा है कि वह केकेआर के कप्तान के रूप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
श्रेयस अय्यर को बनाया गया KKR का कप्तान, ट्विटर पर लोगों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
(केकेआर ने श्रेयस अय्यर को नया कप्तान चुना : अभी मजा आएगा न बिडू)
(केकेआर और श्रेयस अय्यर : एक नए दौर की शुरुआत)
(इट्स टू हॉट, इट्स टू कूल, आमी कोलकाता वी रूल, : ये बड़ी अच्छी बात कही आपने)
(कोलकाता नाइट राइडर्स : ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है)
(गौतम गंभीर - दिल्ली से कोलकाता, श्रेयस अय्यर - दिल्ली से कोलकाता : समझ रहे हो? समझ रहे हो आप? )
(होई होई तीसरा आईपीएल ख़िताब आता हुआ)
(येस, येह श्रेयस और वेंकटेश अय्यर है ये रुकेगा नहीं)
(अय्यर ही इसी के सही हक़दार थे, आगे के लिए शुभकामनाएं श्रेयस)
(श्रेयस अय्यर : अरे थोडा अच्छा फोटो तो डालो यार)
(लम्बे अरसे बाद हमें एक भारतीय स्टार खिलाड़ी कप्तान के रूप में मिला है आशा है की गंभीर की तरह यह भी टीम की किस्मत बदलेंगे)
(यह जरुर गंभीर की विरासत को आगे लेकर जायेंगे)
(बाकी टीम : फिर अपना काम खल्लास)
(हम केकेआर से : बस यही सुनना था मुझे)