उमरान मलिक ने टीम इंडिया में चुने जाने के बाद इरफान पठान के साथ छोटा जश्‍न मनाया

इरफान पठान जब जम्‍मू-कश्‍मीर के मेंटर थे, तो उमरान मलिक की काफी मदद की
इरफान पठान जब जम्‍मू-कश्‍मीर के मेंटर थे, तो उमरान मलिक की काफी मदद की

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी गति के बल पर आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन में चमक बिखेरी, जहां उन्‍होंने 22 विकेट लिए। उमरान मलिक को इस शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ आगामी पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए उनका चयन भारतीय टीम (India Cricket team) में किया गया।

भारतीय टीम में चुने जाने के बाद उमरान मलिक ने अपने मेंटर इरफान पठान से मुलाकात की और दोनों ने छोटा सा जश्‍न मनाया। इरफान पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर की, जिसमें दिखा कि उमरान मलिक ने केक काटकर इरफान पठान और अपने साथी अब्‍दुल समद को खिलाया।

इरफान पठान ने फोटोज शेयर करने के साथ कैप्‍शन लिखा, 'एक छोटा जश्‍न। डेब्‍यू उमरान मलिक।'

बता दें कि इरफान पठान ने जम्‍मू-कश्‍मीर टीम के मेंटर की भूमिका निभाई थी और उस दौरान उन्‍होंने उमरान मलिक को बारीकियां सिखाई थीं। उमरान मलिक ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्‍यू में बताया था कि कैसे इरफान पठान ने उनकी मदद की थी।

मलिक ने कहा था, 'गति तो मेरे पास नेचुरल है। इस साल मैंने सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने का अभ्‍यास किया था। मैं हमेशा से तेज गेंद करता हूं। मैं अपने आप का आदर्श हूं। जब इरफान पठान हमें ट्रेनिंग देने आए, तो मैं बाहर कूदता था और सही दिशा में गेंदबाजी नहीं करता था। मैं एक क्षेत्र में निरंतर गेंदबाजी नहीं कर पाता था। मगर जब वो आए, तो मैंने अपनी जंप कम की और सही लय में गेंदबाजी करने की कोशिश की। मैं बस जम्‍मू-कश्‍मीर को गौरवान्वित करना चाहता थां। मैं देश का मान बढ़ाना चाहता था। मैं बस अच्‍छा प्रदर्शन करना चाहता था।'

उमरान मलिक की टीम आईपीएल 2022 के प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर सकी थी। सनराइजर्स हैदराबाद को अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्‍स के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। उमरान मलिक सीजन में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चौथे स्‍थान पर रहे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now