वेंकटेश अय्यर ने प्‍लेइंग XI में वापसी करके शानदार पारी खेलने पर दिया बड़ा बयान

वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 24 गेंदों में 43 रन बनाए
वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 24 गेंदों में 43 रन बनाए

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सोमवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 52 रन से मात दी। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के नेतृत्‍व वाली कोलकाता ने मुंबई के खिलाफ अपनी प्‍लेइंग XI में पांच बदलाव किए थे। ऐसे में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की टीम में वापसी हुई, जिन्‍होंने 24 गेंदों में 43 रन बनाकर टीम को धमाकेदार शुरूआत दिलाई।

अय्यर की पारी की मदद से केकेआर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 17.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई।

मैच के बाद वेंकटेश अय्यर ने कहा कि टीम में वापस लौटकर रन बनाना अच्‍छा लगा। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने कहा, 'मुझे कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर रखा गया। वापसी करके पारी की शुरूआत करना अच्‍छा था। सबसे महत्‍वपूर्ण चीज है हमारी जीत। बहुत अच्‍छा महसूस हो रहा है। आपने जो योगदान दिया है, उसके बजाय अगर टीम जीतती है तो आप खुश हो जाते हैं।'

मध्‍यप्रदेश के क्रिकेटर ने आगे कहा, 'टीम के लिए योगदान देना महत्‍वपूर्ण है, चाहे मैं गेंदबाजी करूं, या फील्डिंग या फिर बल्‍लेबाजी। आप हमेशा टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं, चाहे वो इनमें से कोई भी शैली हो।' अय्यर ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और चार छक्‍के जड़े और फिर कुमार कार्तिकेय की गेंद पर आउट होकर डगआउट लौट गए।

वेंकटेश अय्यर ने आगे कहा, 'मेरे लिए फील्डिंग बहुत जरूरी है। गेंदबाजी भी। दुर्भाग्‍यवश मुझे ज्‍यादा ओवर गेंदबाजी करने को नहीं मिली। मगर जितने भी ओवर मिले, मैंने सुनिश्चित करना चाहा कि कप्‍तान की उम्‍मीद पर खरा उतरूं। बल्‍लेबाजी तो मेरी प्राथमिकता है कि मैदान में जाकर टीम को बेहतर शुरूआत दिलाऊं। मैं खुश हूं कि आज ऐसा कर पाया।'

वेंकटेश अय्यर ने कहा, 'मेरा इरादा हमेशा सकारात्‍मक और आक्रामक रहा है। कभी इसके नतीजे मिलते हैं। कभी नहीं मिलते हैं। मगर टी20 क्रिकेट में आपको हमेशा पहले 6 ओवर में बड़ा स्‍कोर बनाने की जरूरत रहती है। हमारे पास जो मिडिल ऑर्डर है, हमारे लिए बहुत जरूरी है कि अच्‍छी शुरूआत पाएं ताकि वो योगदान दे सके।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications