राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल (IPL 2022) से पहले हुए मेगा ऑक्शन में टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। अब यह दोनों खिलाड़ी आगामी सीजन से पहले टीम के साथ जुड़ चुके हैं और सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे की टांग खिंचाई कर रहें हैं। युजवेंद्र चहल आज राजस्थान रॉयल्स का ट्विटर हैंडल चला रहें हैं। ऐसे में उन्होंने आर अश्विन के साथ मजेदार बातें की जिनको क्रिकेट फैन्स काफी पसंद कर रहे है।राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल से लेग स्पिनर चहल ने सबसे पहले ट्वीट किया और लिखा कि, 'आप कहाँ हो मेरे प्यार रविचंद्रन अश्विन। न कॉल, न मेसेज, कोई और है क्या आपकी लाइफ में?जिसके जवाब में अश्विन ने कमेन्ट करते हुए एक फोटो भी अपलोड की। जिसमें वह राजस्थान रॉयल्स की नीले रंग की टोपी पहने हुए हैं और उन्होंने लिखा कि, 'सोचा था कि मैं बस चुपचाप में मिलूँगा लेकिन अब मैं यहाँ हूँ। जिसपर चहल ने फिर से रिप्लाई दिया और कहा कि, 'आप पिंक रंग की टोपी में क्यूट लगोगे। फिर से अश्विन ने जवाब दिया और कहा कि, 'नीली टोपी वापस दे दूं?'Rajasthan Royals@rajasthanroyalsWhere are you my love @ashwinravi99 no calls no texts koi or hai kya aapki life mein? 2:29 AM · Mar 16, 202220316749Where are you my love @ashwinravi99 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 no calls no texts koi or hai kya aapki life mein? 😭😭😒😒Ashwin 🇮🇳@ashwinravi99@rajasthanroyals Thought I would just quietly blend in. I am here now2:36 AM · Mar 16, 202210509251@rajasthanroyals Thought I would just quietly blend in😂. I am here now https://t.co/oZ1TbiMZHcRajasthan Royals@rajasthanroyals@ashwinravi99 AAP pink mein cutie lagoge 2:55 AM · Mar 16, 2022340691@ashwinravi99 AAP pink mein cutie lagoge 💗💗💗💗💗Ashwin 🇮🇳@ashwinravi99@rajasthanroyals Blue cap vaapas de Doon?3:01 AM · Mar 16, 2022197552@rajasthanroyals Blue cap vaapas de Doon?'रविचंद्रन अश्विन से गेंदबाजी सीखने को उत्साहित हूँ' - रियान परागरियान पराग ने रविचंद्रन अश्विन से गेंदबाजी सीखने को लेकर कहा कि, 'मैं अश्विन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूँ। वह फ़िलहाल दुनिया के बेस्ट ऑफ़ स्पिनर हैं और मैं टूर्नामेंट के दौरान अपने साथ रेड क्रिकेट बॉल जरुर रखूँगा, जिससे मैं उनसे अहम सलाह ले सकूँ। बात अगर वाइट बॉल क्रिकेट की करें तो मैं उनके दिमाग को पढ़ने की कोशिश करूँगा। क्योंकि उनके पास काफी मिश्रण और मिस्ट्री बॉल हैं, जो लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में मेरी गेंदबाजी को सुधारने में मदद करेगी।'