लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को रविवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 51वें मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हाथों 56 रन की करारी शिकस्त सहनी पड़ी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए हाई स्कोरिंग मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 227 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बना सकी।
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने मैच के बाद कहा कि स्कोर बड़ा था और ऐसे में कुछ ओवर धीमी बल्लेबाजी करना टीम को भारी पड़ा। उन्होंने कहा, 'यह बहुत बड़ा स्कोर था। जब आप 227 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे हो तो प्रत्येक ओवर में बड़ा स्कोर बनाने की जरुरत होती है। अगर आप 200 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे हो तो कुछ ओवर धीमी बल्लेबाजी चल जाती है, लेकिन 227 रन के लक्ष्य के साथ ऐसा नहीं है।'
पांड्या ने बताया कि लखनऊ सुपरजायंट्स के मैच जीतने का अवसर कैसे बन सकता था। उन्होंने कहा, 'आखिरी के 6-7 ओवर्स में पिच थोड़ी धीमी थी। मगर बल्लेबाज कह रहे थे कि बल्लेबाजी के लिए पिच अच्छी थी। अगर हम उन्हें 200 या 210 रन के स्कोर पर रोकते तो मैच जीतने का अवसर बन सकता था।'
क्रुणाल और हार्दिक पांड्या पहली बार आईपीएल में बतौर कप्तान आमने-सामने थे। इस विशेष पल के बारे में बातचीत करते हुए क्रुणाल पांड्या ने एक रोचक बात कही। क्रुणाल ने कहा, 'आप आईपीएल में अपनी टीम की कप्तानी करने का सपना नहीं देखते हैं। हार्दिक का सामना करने पर हमारा परिवार खुश था। मां कह रही थी कि मैच के अंत में हमारे घर में दो अंक तो आएंगे ही। मेरे और हार्दिक के बीच काफी प्यार है। हम कुछ देर एक-दूसरे की खिंचाई करेंगे, लेकिन यह कुछ मिनटों की बात है।'
बता दें कि गुजरात टाइटंस की यह 11 मैचों में 8वीं जीत रही और 16 अंक के साथ हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर काबिज है। वहीं क्रुणाल पांड्या के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स की यह 11 मैचों में पांचवीं हार रही और 11 अंकों के साथ वो प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर जमी हुई है। लखनऊ का चेन्नई के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिससे उसे 1 अंक मिला था।