आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की सफलता के पीछे शुभमन गिल (Shubman Gill) को सबसे बड़ा कारण माना है। आकाश के मुताबिक गुजरात टाइटन्स की टीम में शुभमन गिल सबसे बड़े कारण हैं कि उनकी टीम ने पहले सीजन में चैंपियन बनी और दूसरे सीजन में भी फाइनल तक गई। शुभमन गिल ने आईपीएल के 16वें सीजन में कुल 17 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 59.33 की औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट से कुल 890 रन बनाए और ओरेंज कैप भी हासिल की। वह एक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) के 973 रनों के रिकॉर्ड से सिर्फ 83 रन पीछे रह गए।
गुजरात की सफलता का सबसे बड़ा कारण शुभमन गिल: आकाश चोपड़ा
विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में कुल 973 रन बनाए थे, और उनके इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई भी दूसरा खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है। लेकिन इस सीजन में शुभमन गिल विराट के उस रिकॉर्ड के काफी करीब जरूर आ गए थे। गुजरात के द्वारा पिछले दो सालों में हासिल की गई सफलताओं के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,
"गिल एक रोमांचक बल्लेबाज हैं। उनका पिछला सीजन अच्छा था लेकिन यह एक WOW! (काफी अच्छा) सीजन था। उन्हें पहले प्रिंस कहा जाता था, लेकिन अब वो प्रिंस नहीं रहे हैं, क्योंकि यह एक बिल्कुल किंग वाला सीजन था। हमने ऐसा दबदबा 2016 में विराट कोहली के बल्ले से देखा था, यह (शुभमन गिल का सीजन) उस तरह का सीजन था।"
इसके बाद आकाश चोपड़ा शुभमन गिल के उस पारी की सबसे ज्यादा तारीफ की जो उन्होंने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली थी। उस पारी के बारे में बात करते हुए शुभमन गिल ने बताया कि,
"वह आगे बढ़ते जा रहे हैं। खासतौर पर मुंबई के खिलाफ उनकी पारी में जो दबदबा दिखा, उसमें लगा कि वह अब कुछ भी गलत नहीं कर सकता। वह लोगों को बता रहे थे कि कहां गेंदबाजी करनी है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम एक बहुत बड़ा स्टेडियम है और उसने वहां बहुत सारे छक्के मारे।"
शुभमन गिल ने इस सीजन के क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 60 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली थी। गिल ने उस पारी में 7 चौके और 10 छक्के लगाए थे और अंत में गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।