भारत के पूर्व क्रिकेटर अमोल मजूमदार (Amol Mazumdar) ने बताया है कि कैसे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को गुजरात टाइटन्स (GT) को तीन विकेट से हराया। पूर्व क्रिकेटर ने उल्लेख किया कि अश्विन ने अपनी तेज बल्लेबाजी से महज 3 गेंदों में 10 रन बनाकर गेम को राजस्थान के हित में मोड़ दिया।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए मजूमदार ने इस वेटरन स्पिनर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पर कहा,
कभी–कभी वो छोटी–मोटी चीजें एक युद्ध को जीतने के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है। रविचंद्रन अश्विन की पारी ने पूरे मैच का रुख पलट के रख दिया। उनकी इस पारी ने टीम को भरोसा दिलाया कि भले ही जीतने भी रन चाहिए और शमी गेंदबाजी कर रहे है, फिर भी वें इस मैच को जीत लेंगे। अश्विन की छोटी पारी की चर्चा ड्रेसिंग रूम में जरूर होगी।
शमी को किताब की तरह पढ़ रहे थे अश्विन – अमोल मजूमदार
इस पूर्व क्रिकेटर ने आगे बात करते हुए अश्विन के लिए कहा कि जिस तरह से अश्विन ने शमी को खेला वो वाकई लाजवाब था। मजूमदार ने कहा,
शायद शमी ने उन्हें परखने में गलती कर दी हो, लेकिन अश्विन उन्हें किताब की तरह पढ़ रहे थे, और वह दो गेंदों ने पूरे मैच के रूख को बदल दिया। इसलिए आप किसी को दोष नहीं दे सकते। शमी गुजरात टाइटन्स के लिए एक बहुत बड़ी संपत्ति है और शायद पिछले साल उनके आईपीएल जीतने के एक बड़े कारण भी।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस द्वारा दिए 178 रनों के लक्ष्य को चार गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था। राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने सर्वाधिक 60 रन बनाएं तो वही बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने नाबाद अर्धशतक लगाते हुए 26 गेंदों में 56 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।