आईपीएल (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आज राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की। इस मैच में आरसीबी के विकेटकीपर अनुज रावत (Anuj Rawat) ने एक शानदार रन आउट किया, जिसने फैंस को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद दिया दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान उनके कप्तान फाफ डू प्लेसिस के 55 रन और ग्लेन मैक्सवेल की 54 रनों की पारी की वजह से टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए।
जवाब में राजस्थान रॉयल्स की पारी शुरुआत से ही डगमगा गई। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों के शून्य में आउट होने के बाद कोई खिलाड़ी नहीं टिक सका। शिमरन हेटमायर ने पारी को संभालने की कोशिश की और 35 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का भी साथ नहीं मिला और उनकी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। राजस्थान की पूरी टीम 59 रनों के स्कोर पर पैवेलियन लौट गई।
राजस्थान की पारी के दौरान रविचंद्रन अश्विन से कुछ उम्मीदें थी लेकिन उन्हें भी अनुज रावत ने शानदार तरीके से रन आउट कर दिया। उन्होंने फील्डर के द्वारा गेंद फेंके जाने के बाद बिना विकेट को देखे ही उन्हें आउट कर दिया। इस दौरान उन्होंने गेंद पकड़ी और पैरों के बीच से नीचे से विकेट की तरफ फेंक दी और गेंद सीधा विकेटों पर जाकर लगी। इस वीडियो को अब फैंस सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं।
फैंस को अनुज रावत की यह वीडियो काफी पसंद आई। उनका कहना था कि यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बेहतर ग्लव वर्क था। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी भी इस तरह के रनआउट करने के लिए जाने जाते हैं। फैंस का कहना था कि अनुज का यह वीडियो देखकर उन्हें धोनी की याद आ गई।