इंग्लैंड टीम (England) को टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) जीतवाने में अपना अहम योगदान देने वाले दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अब एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ और उनकी कप्तानी में खेलते हुए नजर आयेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने बेन स्टोक्स पर दांव खेलते हुए उन्हें 16 करोड़ 25 लाख रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। आपको बता दें कि बेन स्टोक्स ने निजी कारणों की वजह से आईपीएल का पिछला संस्करण नहीं खेला था। लेकिन इस बार उन्होंने अपना नाम नीलामी में दिया और उनपर कई टीमों ने पैसों की बारिश की और अंत में बाजी चेन्नई सुपर किंग्स ने मार ली।
बेन स्टोक्स इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं। जहाँ वह एमएस धोनी के साथ साल 2017 में पुणे टीम से खेले थे और एक बार फिर ये दोनों दिग्गज एक ही टीम के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे। बेन स्टोक्स पर सबसे पहले बोली लखनऊ सुपरजायन्ट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाईं और एक समय पर लखनऊ ने 15 करोड़ की बिड लगाकर बाजी मार ही ली थी कि अंत में चेन्नई ने हाथ खड़ा किया और उन्हें 16.25 करोड़ में खरीद लिया। बेन स्टोक्स की चेन्नई में एंट्री होने के बाद ट्विटर पर दर्शकों ने हैरान करने वाली बाते लिखी हैं।
धोनी के साथ फिर से खेलेंगे बेन स्टोक्स, फैन्स की चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं
(एमएस धोनी और बेन स्टोक्स की चेन्नई सुपर किंग्स में रीयूनियन)
(दीपक चाहर की इन्स्टाग्राम स्टोरी जब चेन्नई ने बेन स्टोक्स को खरीदा)
(फाइनल के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बेन स्टोक्स अब चेन्नई के लिए खेलेंगे)
( बेन स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर येल्लो कार्ड पोस्ट किया)
(चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ी बने बेन स्टोक्स)
(वर्ल्ड कप फाइनल के प्लेयर्स ऑफ़ द मैच - एमएस धोनी और बेन स्टोक्स)
(चैंपियन प्लेयर विद चैंपियन टीम, चेन्नई में आपका स्वागत है बेन स्टोक्स)