IPL 2023 Auction - निकोलस पूरन को मिले 16 करोड़, फैन्स को नहीं हुआ यकीन

Rahul
Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) पर एक बार फिर आईपीएल नीलामी (IPL 2023 Auction) में धन की वर्षा हुई है। पिछले आईपीएल ऑक्शन में निकोलस पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 10 करोड़ 75 लाख रुपए की राशी में खरीदा था, लेकिन इस बार उनकी बोली इससे भी ज्यादा की लगी है। निकोलस पूरन को लखनऊ सुपरजायन्ट्स ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा है। आईपीएल नीलामी में आज 15 करोड़ से ऊपर चार खिलाड़ी बीके, जिनमें सैम करन, बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन और अब निकोलस पूरन का नाम शामिल हो गया है।

निकोलस पूरन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए थ।ा सबसे पहले बोली राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई। उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान के बीच बिड वॉर चली लेकिन अंत में जब बोली 12 करोड़ के ऊपर चली गई, तो लखनऊ सुपरजायन्ट्स ने पूरन पर दांव खेला और आखिरी में जाकर 16 करोड़ की अंतिम बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। निकोलस पूरन का पिछला आईपीएल ज्यादा अच्छा नहीं गया था। इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था। हाल ही में उनका प्रदर्शन वेस्टइंडीज टीम के लिए भी अच्छा नहीं रहा है, लेकिन टी20 में एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में पहचाने जाने वाले पूरन पर सभी टीमें दांव खेलती है।

निकोलस पूरन को इतना महंगा बिकता देख सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स को यकीन नहीं हुआ है। उन्होंने इस सन्दर्भ में ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी शेयर की है।

(जो आईपीएल टीमें निकोलस पूरन में देखती हैं वह खुद नहीं देख पाते)

(निकोलस पूरन के 10 करोड़ से ज्यादा हर आईपीएल नीलामी में पक्का है)

(गौतम गंभीर ने निकोलस पूरन पर पूरा भरोसा इस प्रकार जताया है)

(पूरन को 16 करोड़ देना बहुत ज्यादा है, वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते अच्छा होता स्टोक्स के लिए जाते)

(कभी मुझे समझ नहीं आता कि लिटन दास को कोई नहीं खरीदता जबकि पूरन पर पैसों की बारिश कर दी है)

Quick Links