'नमस्ते इंडिया, मैं IPL 2023 में आ रहा हूँ', स्टीव स्मिथ ने किया अपनी वापसी का ऐलान

Rahul
Photo Courtesy : IPL & BCCI
Photo Courtesy : IPL & BCCI

ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia) के कार्यवाही कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) आईपीएल (IPL 2023) में लौट रहे हैं लेकिन इस बार वह एक खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि कमेंटेटर के रूप में अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं। स्टीव स्मिथ ने इस अहम खबर की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है और अपनी आईपीएल में वापसी की घोषणा की है। आपको बता दें कि हाल ही में स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी और उनके नेतृत्व में मेहमान टीम ने वनडे सीरीज को अपने नाम किया था।

स्टीव स्मिथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने अपनी वापसी को लेकर कहा है कि, 'नमस्ते इंडिया, आपके लिए मेरे पास एक बेहतरीन खबर है और वो यह है कि मैं आईपीएल 2023 में आ रहा हूँ। हाँ, यह बिल्कुल सही है। इसलिए मैं इंडिया में एक बेहतरीन और जोश भरी टीम को ज्वाइन कर रहा हूँ।' हालांकि उन्होंने वीडियो में यह नहीं बताया कि वह कौन सी टीम में वापसी कर रहे हैं लेकिन ख़बरों के अनुसार स्टीव स्मिथ आईपीएल में कमेंट्री टीम के साथ जुड़ेंगे।'

आपको बता दें कि आईपीएल में स्टीव स्मिथ 4 टीमों का हिस्सा रहें हैं। उन्होंने सबसे पहले अपने आईपीएल की शुरुआत पुणे वॉरियर्स के साथ की थी। दो साल खेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को साल 2014 में अपनी टीम में शामिल किया लेकिन उसके बाद वह राइजिंग पुणे सुपजायन्ट्स में शामिल हो गए। लेकिन साल 2019 में एक बार फिर वह राजस्थान रॉयल में लौटे लेकिन केवल 2 साल तक उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला।

अंत में साल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा लेकिन उसके बाद वह आईपीएल से नदारद रहें हैं। स्मिथ ने आईपीएल में 103 मुकाबलों में शिरकत की है और 34.51 के औसत से 2485 रन बनायें हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतकीय पारी भी खेली।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment