IPL 2023 : CSK का दिग्गज ऑलराउंडर आज के मुकाबले में हो सकता है बाहर, बड़ी वजह आई सामने

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website & BCCI
Photo Courtesy : IPL Website & BCCI

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में आज आईपीएल (IPL 2023) का दूसरा मुकाबला खेला जायेगा। 5 बार की चैंपियन मुंबई का सामना 4 बार की आईपीएल विजेता टीम से होगा और दोनों टीमों ने इस बड़े मुकाबले के लिए अपनी कमर कस ली है। लेकिन मेहमान टीम चेन्नई (CSK) को इस अहम मुकाबले से पहला बड़ा झटका लग सकता है। टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आज के मुकाबले में खेलते हुए शायद ही दिखे। रिपोर्ट्स के अनुसार बेन स्टोक्स को मैच से पहले हुए अभ्यास सत्र में एड्डी की चोट लगी है, इसलिए वह इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।

खबरों के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स की मेडिकल टीम बेन स्टोक्स की चोट पर कार्य कर रही है और उनके खेलने या न खेलने पर फैसला मैच से पहले लिया जा सकेगा। ऐसे में उन्हें खिलाना काफी रिस्की हो सकता है। इसलिए वह इस मुकाबले से बाहर बैठ सकते हैं। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल हुए आईपीएल ऑक्शन में बेन स्टोक्स पर 16.25 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था।

मोईन अली ने बेन स्टोक्स को लेकर दिया था बड़ा बयान

मुंबई बनाम चेन्नई के मुकाबले से टीम के ऑलराउंडर मोईन अली ने बेन स्टोक्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बने नए रिश्तों को लेकर अहम बात बोली थी। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा था कि, 'वह यहाँ काफी आनंद ले रहे हैं। चेन्नई उस तरह की फ्रैंचाइज़ी है जहाँ हर खिलाड़ी अपने गेम का आनंद लेता है और इस फ्रैंचाइज़ी के भरोसे पर रहता है। वह यहाँ अच्छे से रह रहे हैं। बेन स्टोक्स हमारी टीम का अभिन्न अंग है क्योंकि उनके पास बहुत अनुभव है।

बेन स्टोक्स के लिए आईपीएल की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उन्होंने पहले दो मैचों में बल्ले से ज्यादा बड़ा योगदान नहीं दिया और साथ ही गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 1 ही ओवर किया है जिसमें वह काफी महंगे साबित।

Quick Links

Edited by Rahul