IPL 2023 : धोनी और जडेजा की ताबड़तोड़ पारियां गई बेकार, RR ने CSK को आखिरी गेंद पर हराया

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

आईपीएल (IPL 2023) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैच के अंत में तूफानी पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन और शिमरन हेटमायर की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई के सामने 176 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई 3 रन दूर रह गई और मुकाबला गंवा दिया।

राजस्थान रॉयल्स द्वारा मिले चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरे चेन्नई के इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 8 रन के निजी स्कोर पर जल्दी आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे ने डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर 68 रन जोड़े लेकिन इसके बाद लगातार अन्तराल में चेन्नई के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। डेवोन कॉनवे ने 50 रनों की पारी खेली तो रहाणे ने 31 रन बनाये। चेन्नई के लिए मध्यक्रम में सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे शिवम दुबे ने 8 रन, मोइन अली ने 7 रन और अम्बाती रायडू ने केवल 1 रन बनाया।

अंत में एमएस धोनी और रविन्द्र जडेजा ने तेज खेलने की कोशिश की और दोनों ने मिलकर 59 रनों की साझेदारी की लेकिन चेन्नई को जीत नहीं दिला पाए। एमएस धोनी ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाये जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे जबकि जडेजा ने 15 गेंदों पर 25 रन बनाये जिसमें 1 चौका और 2 छक्के लगाये। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अश्विन और चहल ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने जोस बटलर के साथ मिलकर 77 रनों की अहम साझेदारी की थी। देवदत्त के आउट होने के तुरंत बाद संजू सैमसन भी पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। राजस्थान रॉयल्स ने नंबर 5 पर आर अश्विन को भेजा जिन्होंने 30 रनों की पारी खेली। एक छोर पर जोस बटलर खड़े रहे और उन्होंने 36 गेंदों पर 52 रन बनाये. जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे। शिमरन हेटमायर ने 2 चौके और 2 छक्के की बदौलत 30 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 175 पर पहुंचा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आकाश सिंह, तुषार देशपांडे और रविन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment