IPL 2023 : डेविड वॉर्नर ने RR के खिलाफ मिली हार के बाद अपनी टीम की बड़ी गलती का किया खुलासा

Photo Courtesy : IPL Website & BCCI
Photo Courtesy : IPL Website & BCCI

दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) का मौजूदा आईपीएल (IPL 2023) में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। डेविड वॉर्नर (David Warner) के नेतृत्‍व वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स को शनिवार को आईपीएल 2023 के 11वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के हाथों 57 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। यह दिल्‍ली की लगातार तीसरी शिकस्‍त रही।

गुवाहाटी के बरसापारा स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 74 विकेट खोकर 199 रन बनाए। जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बना सकी।

आईपीएल 2023 में लगातार तीसरी शिकस्‍त झेलने के बाद डेविड वॉर्नर ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स की बड़ी गलती का खुलासा किया। वॉर्नर ने कहा, 'जब आप 200 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रहे हो तो आपको पावरप्‍ले में अच्‍छी शुरुआत की जरुरत होती है, लेकिन हमने एक बार फिर जल्‍दी विकेट गंवा दिए।'

वॉर्नर ने ट्रेंट बोल्‍ट की जमकर तारीफ की, जिन्‍होंने पहले ही ओवर में दो विकेट निकालकर दिल्‍ली पर दबाव बना दिया था। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ने कहा, 'हम इस बात का श्रेय ट्रेंट बोल्‍ट को देना नहीं भूल सकते कि वो पावरप्‍ले में कितने शानदार गेंदबाज हैं और उन्‍होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। 200 रन के लक्ष्‍य का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है जब आप पावरप्‍ले में कुछ विकेट गंवा दें।'

डेविड वॉर्नर ने मैच में 55 गेंदों में 7 चौके की मदद से 65 रन बनाए। इस दौरान उन्‍हें ऑरेंज कैप मिली, जो अगले मैच में दोबारा सीएसके के रुतुराज गायकवाड़ के पास चली गई। अपनी पारी के बारे में बात करते हुए वॉर्नर ने कहा, 'मैं कुछ जीत के साथ ऑरेंज कैप पहनना पसंद करूंगा। हमें अपनी शैली को मैदान में प्रदर्शन करके दिखाना होगा। हम पेशेवर एथलीट हैं और नेट्स पर लौटना होगा। उम्‍मीद है कि हम एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे और जीतेंगे।'

डेविड वॉर्नर ने आखिर में कहा, 'दूसरे छोर पर विकेट गंवाने से बड़े लक्ष्‍य का पीछा करना हमेशा मुश्किल हो जाता है। यह निराशाजनक है। मैं अपना दमदार प्रदर्शन करना जारी रखूंगा और अपना आत्‍मविश्‍वास कायम रखूंगा। 175-180 का स्‍कोर यहां के लिए पर्याप्‍त था।'

Quick Links