IPL 2023: डेविड वॉर्नर ने अपने जूतों पर लिखा परिवार के लोगों का नाम, तस्वीरें हुई वायरल

       Picture  Credit (Twitter)
Picture Credit (Twitter)

आईपीएल (IPL 2023) के तीसरे मैच में मार्क वुड की घातक गेंदबाजी के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 रनों से दिल्ली कैपिटल्स को हराया। लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में LSG ने 193 रन बनाए। वहीं, दिल्ली लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। लखनऊ के लिए मेयर्स ने 73 रन की पारी खेली तो दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी अर्धशतक लगाया।

इसी के बीच मैच के दौरान, दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर को अपने परिवार के सदस्यों के नाम के साथ खेल में देखा गया। वॉर्नर ने जूते के पिछले हिस्से पर अपनी तीन बेटियों- इवी, इंडी और इस्ला के नाम लिखे थे, जबकि साइड पर कैंडी लिखा था, जो उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर के लिए था। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

हार को भुलाकर डेविड वॉर्नर ने की आगे बढ़ने की कोशिश

दिल्ली टीम अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत के बगैर ही इस सीजन में खेल रही है। पंत कार एक्सीडेंट और सर्जरी के बाद आराम कर रहे हैं। उनकी जगह डेविड वॉर्नर कमान संभाल रहे हैं।

हार के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा, "यह एक तरह की चुनौती थी, उनके गेंदबाजों ने पावरप्‍ले में बहुत अच्‍छी गेंदबाजी की थी। 170 पार स्‍कोर था, लेकिन वे इससे आगे निकल गए थे। हम जब बल्‍लेबाजी करने आए तो दोनों ओर से विकेट गिर रहे थे, जिससे हमें दिक्‍कत हो रही थी। हमारे गेंदबाजों ने अच्‍छी गेंदबाजी की थी।"

डेविड वॉर्नर ने आगे कहा, "वुड ने बेहतरीन गेंदबाजी की। मेयर्स को रोकना कठिन था। हमारे गेंदबाजों ने असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी की। हम यहां से दिल्ली जाएंगे। वहां विकेट का आंकलन करेंगे। दिल्ली में भी ओस बड़ा रोल प्ले कर सकती है। क्योंकि मैदान में घास है। हम पहला मुकाबला भूल कर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now