IPL 2023 : DC टीम के खिलाड़ियों ने मुकेश कुमार की जमकर तारीफ,SRH के विरुद्ध मिली थी रोमांचक जीत

Neeraj
मुकेश कुमार आईपीएल का पहला सीजन खेल रहे हैं
Photo Courtesy : Delhi Capitals and IPL

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) को 7 रनों से मात दी। इस सीजन में यह दिल्ली की दूसरी जीत है। DC की ओर से इस जीत के हीरो मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड करके टीम को शानदार जीत दिलाई। इससे पहले उन्होंने 18वें ओवर में 15 रन लुटाये थे, लेकिन इसके बावजूद कप्तान डेविड वॉर्नर ने उन पर भरोसा जताया और आखिरी ओवर में गेंद थमाई। मुकेश भी कप्तान के भरोसे पर एकदम खरे उतरे और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस बीच फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें टीम के कई खिलाड़ी मुकेश की तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं।

वीडियो की शुरुआत मिचेल मार्श से होती है जो कहते हैं, 'मैं सोच रहा था कि मुकेश छह की छह गेंदें यॉर्कर डालेंगे, लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। उन्हें आईपीएल में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है, इसके बावजूद जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की वह लाजवाब था।' इसके बाद सरफराज खान बताते हैं कि 'टीम के लिए यह जीत काफी जरुरी थी। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अब हमें सब मैच जीतने होंगे और मुकेश ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।'

विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट मुकेश की गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित हुए और उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से वह प्लेयर ऑफ द मैच हैं।' दिल्ली के युवा बल्लेबाज यश धुल ने कहा, 'आखिरी ओवर में मुकेश भइया की गेंदबाजी को लेकर मैं काफी कॉंफिडेंट था, क्योंकि मुझे पता था कि वो नेट्स में काफी प्रैक्टिस कर रहे हैं और अच्छी यॉर्कर मार रहे हैं।' इन सभी के बाद रिपल पटेल और मनीष पांडे ने भी मुकेश की जमकर तारीफ की।

आप भी देखें यह वीडियो:

वहीं, इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष पांडे (34) और अक्षर पटेल (34) की पारियों की मदद से 9 विकेट खोकर 144 रन बनाये थे। जवाबी पारी में इस टारगेट का पीछा करते हुए SRH की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now