IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स का दिग्गज खिलाड़ी लौटेगा अपने घर, बड़ी वजह आई सामने

Rahul
Photo Courtesy : IPL & BCCI
Photo Courtesy : IPL & BCCI

आईपीएल (IPL 2023) में कल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच अहम मुकाबला गुवाहटी के मैदान पर आयोजित होगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है। राजस्थान रॉयल्स ने जहाँ अपना पिछला मुकाबला गंवाया था तो दिल्ली कैपिटल्स को शुरूआती दोनों मुकाबलों में हार मिली है। डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुआई में उतरी दिल्ली की टीम के लिए एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे। टीम के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने यह जानकारी साझा की है।

मिचेल मार्श के वापस अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौटने की वजह उनकी शादी बताई गई है और वह आगामी 1 हफ्ता दिल्ली टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं, यानी आने वाले 2 से 3 मैचों में वह प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे। जेम्स होप्स ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मार्श आगामी कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे उनकी शादी होने वाली है। कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बाद दिल्ली टीम 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी और 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मुकाबला होगा। ऐसे में मिचेल मार्श की वापसी 20 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ होने वाले मुकाबले से हो सकती है।

आपको बता दें कि मिचेल मार्श ने शुरूआती दो मुकाबले खेले थे लेकिन बल्ले और गेंद दोनों से वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उम्मीद की जा रही है कि मार्श के स्थान पर रोवमैन पॉवेल को टीम में जगह मिल सकती है। मिचेल मार्श ने बल्लेबाजी करते हुए पहले मैच में 0 और दूसरे मैच में 4 रन बनाये। दोनों बार मार्श का विकेट तेज गेंदबाजों ने बोल्ड करते हुए लिया। गेंदबाजी की बात करें तो पहले मुकाबले में वह एक्शन में नजर नहीं आये लेकिन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। मार्श ने 3.1 ओवर में 24 रन देकर 1 अहम विकेट अपने नाम किया था।

Quick Links