आईपीएल (IPL 2023) में लगातार 5 मुकाबले हारने के बाद आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स (DC) को जीत मिली ही गई। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 विकेट से मात देकर डेविड वार्नर (David Warner) की टीम ने जीत का स्वाद चख ही लिया। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निर्देशक सौरव गांगुली ने इस जीत पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
अपने इस सीजन के पहले पॉइंटस हासिल करने के दबाव के बारे में बात करते हुए गांगुली ने कहा, मैं खुश हूँ कि हमने अपनी पहली जीत हासिल की। मैं डगआउट में बैठा था और सोच रहा था कि यह जीत मेरे पहले टेस्ट रन की तरह है। हम आज भाग्यशाली थे। हमने इस सीजन पहले भी अच्छी गेंदबाजी की थी। लेकिन समस्या हमारी बल्लेबाजी में है। हमें वापस जाकर खुद को देखना चाहिए और देखना चाहिए कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं। स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की।'
टीम के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट गांगुली ने आगे कहा कि, 'मुझे पता है कि हम अभी तक अच्छी तरह से नहीं खेले हैं और हमें बल्लेबाजी में बेहतर होने का तरीका ढूंढना होगा। हम लड़कों के साथ कड़ी मेहनत करते हैं और उन्हें फॉर्म में लाने का प्रयास करते हैं। पृथ्वी, मनीष और मिच मार्श, वे सभी अपनी अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और वे कुछ समय से हमारे साथ हैं। हमारे पास कल एक दिन की छुट्टी है और फिर हैदराबाद उड़ जाएँगे। उम्मीद करता हूं कि वहां की पिच हमेशा की तरह बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी।'
अगर मुकाबले की बात करें तो, KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवरों में महज 127 रन बनाएं। जिसके जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC को कप्तान वार्नर (57) ने एक तेज शुरुआत दिलवाई और लगा की DC ये मुकाबला आसानी से जीत लेगी मगर KKR के स्पिनर्स ने एक के बाद एक विकेट लेकर दिल्ली की जीत की राह मुश्किल बना दी और दिल्ली ने किसी तरह इस मुकाबले को मैच के आखिरी ओवर में जाकर जीता।