आईपीएल (IPL 2023) में आज के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एकतरफा हरा दिया है। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत दी लेकिन उसके बाद हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) की फिरकी में मध्यक्रम के बल्लेबाज फंस गए और पंजाब ने यह मुकाबला 31 रनों से अपने नाम कर लिया। दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया।
टॉस जीतकर डेविड वॉर्नर ने पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके जवाब में पंजाब टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 7 रन बनाकर इशांत शर्मा का शिकार बने, तो धाकड़ बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन को भी इशांत शर्मा ने 4 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। उसके बाद जितेश शर्मा का विकेट अक्षर पटेल के हाथ लगा और इस तरह से पंजाब ने पहले 3 विकेट 45 रनों पर गंवा दिए। लेकिन यहाँ से प्रभसिमरन ने सैम करन के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी की। प्रभसिमरन सिंह ने 65 गेंदों पर 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 10 चौके और 6 छक्के लगाये।
एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान डेविड वॉर्नर ने फिल साल्ट के साथ मिलकर तेज शुरुआत की और पहले 6 ओवर में 60 से अधिक रन बना दिए। फिल साल्ट 21 रनों की पारी खेली। लेकिन उसके बाद दिल्ली के सभी बल्लेबाज आते रहे और जाते रहे। डेविड वॉर्नर ने 27 गेंदों अपर 54 रन बनाये लेकिन बाकी किसी बल्लेबाज का टीम को साथ नहीं मिला। मध्यक्रम में राइली रूसो, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल और मनीष पांडे बुरी तरह फ्लॉप हुए, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। पंजाब की तरफ से हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये और नाथन एलिस व राहुल चाहर को 2-2 विकेट मिले।