IPL  2023 : दिनेश कार्तिक ने की रोहित शर्मा के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी, RR के खिलाफ हुए फ्लॉप

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

आईपीएल (IPL 2023) में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच टूर्नामेंट का 60वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को मेहमान टीम ने 112 रनों से एकतरफा अपने नाम किया। आरसीबी ने राजस्थान को 59 रनों पर ऑल आउट कर मुकाबले को आसानी से अपने नाम किया। बैंगलोर की जीत से उनके प्लेऑफ्स के इरादे मजबूत हो गए हैं लेकिन इस बीच बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। उन्होंने इस रिकॉर्ड में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बराबरी कर ली है।

Ad

आईपीएल इतिहास में दिनेश कार्तिक 16 बार शून्य पर आउट हुए हैं जोकि सयुंक्त रूप से रोहित शर्मा के साथ किसी भी बल्लेबाज के द्वारा सबसे ज्यादा है। दिनेश कार्तिक का बल्ला इस सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं चला है। वह अब तक के 12 मैचों में 3 बार शून्य पर आउट हुए हैं और कुल 140 रन ही बना पायें हैं। आज के मैच में उन्हें इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में भी बदला गया और उनके स्थान पर अनुज रावत ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई, तो मैदान पर इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में उनके स्थान पर शहबाज अहमद उतरे।

रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के बाद सुनील नरेन और मंदीप सिंह के नाम 15 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड सयुंक्त रूप से है। तो अम्बाती रायडू, ग्लेन मैक्सवेल और मनीष पांडे के नाम भी 14 बार शून्य पर आउट होने का आईपीएल रिकॉर्ड है।

आज हुए मुकाबले में दिनेश कार्तिक 2 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुए। उनका विकेट एडम जाम्पा ने अपने नाम किया लेकिन उनकी टीम को एक बड़ी जीत मिली, जिसके चलते आरसीबी अंतिम चार में जाने की मजबूत दावेदार बन गई है। बैंगलोर ने 12 मुकाबलों में 6 में जीत और 6 में हार का सामना किया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications