IPL 2023: RCB ऑलराउंडर ने फाफ डू प्लेसी को बताया महान कप्तान, कहा- 'खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना जानते हैं'

RCB प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आज GT से भिड़ेगी
RCB प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आज GT से भिड़ेगी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) की प्रशंसा की है और उन्हें एक उत्कृष्ट खिलाड़ी और महान कप्तान के रूप में स्वीकारा है, और कहा है कि वे अपने साथी खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन निकालवाने के तरीके जानते हैं।

आईपीएल 2023 सीजन में फाफ डू प्लेसी ने अपनी कप्तानी और अपनी बल्लेबाजी दोनों से टीम को आगे से लीड किया है, और यही कारण है कि टीम इस वक्त प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर खड़ी है। डू प्लेसी ने अब तक खेले 13 मैचों में 702 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 8 पचास या उससे अधिक का स्कोर दर्ज किया है।

डू प्लेसी एक महान लीडर हैं - माइकल ब्रेसवेल

RCB Bold Diaries के नवीनतम एपिसोड में बात करते हुए इस न्यूजीलैंड़ के खिलाड़ी ने डू प्लेसी को महान कप्तान बताया और उनके कप्तानी करने के तरीके को भी सराहा, साथ ही साथ उन्होंने उनकी बल्लेबाजी की भी जमकर तारीफ की। ब्रेसवेल ने कहा,

फाफ एक महान लीडर हैं। वह बहुत दयालु और समझदार हैं और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने का तरीका जानते हैं। इस साल वह अविश्वसनीय हैं, हम जहां भी गए हैं, वो वहां पर रन बना रहे हैं, यह अद्भुत है। वह 38 वर्ष की उम्र में एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं, और वह सिर्फ आगे बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखना शानदार है।

बता दें कि डू प्लेसी को साल 2022 में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम की कमान सौंपी गयी थी। इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने अब तक इस दायित्व को बखूबी निभाया है, और अपनी टीम के साथ मजबूती से आगे बढ़े हैं। साल 2022 में उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को उस सीजन प्लेआफ तक का सफर तय कराया था, और इस साल भी टीम प्लेऑफ के बेहद नजदीक दिख रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस सीजन फाफ डू प्लेसी अपनी कप्तानी में आरसीबी को प्लेऑफ से आगे ले जाकर, उनके आईपीएल चैंपियन बनने के सपने को पूरा कर पाते है या नहीं।

Quick Links