IPL 2023 : धोनी को लेकर डू प्लेसी ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मैंने ये कला CSK के कप्तान से सीखी

Photo Courtesy: BCCI/IPLT20.com
Photo Courtesy: BCCI/IPLT20.com

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) मैदान पर अपने शानदार खेल और चतुर कप्तानी की वजह से पूरी दुनिया में काफी मशहूर है। धोनी जब भी मैदान पर होते है तो, ना सिर्फ वे अपनी संयम और चालाकी से विपक्षियों को परास्त करते है, बल्कि अपनी इस कला से उन्हें बहुत कुछ सीखा भी जाते है। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plesis) ने धोनी को लेकर कुछ ऐसा ही खुलासा किया है। डू प्लेसी ने कहा है कि एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते समय शांति कुछ ऐसी चीज है, जो उन्होंने धोनी से ली है।

फाफ डु प्लेसी धोनी के नेतृत्व में सीएसके और राइजिंग पुणे सुपरजायंट में रहते हुए खेल चुके है।

मैंने शांत रहने की कला धोनी से सीखी - फाफ डु प्लेसी

इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने स्पोर्ट्सकीडा से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने धोनी से शांत रहने की कला सीखी है। डू प्लेसी ने भी ये भी कहा है कि खिलाड़ियों के साथ स्पष्टता बनाए रखना भी उन्होंने अपने समय में पूर्व भारतीय कप्तान के नेतृत्व में सीखा है। डु प्लेसी ने कहा,

धोनी से मुझमें कुछ आया है, तो वो है उनकी शांति और मुझे लगता है कि मैंने अपने नेतृत्व के माध्यम से भी इसे दिखाया है। मैं हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूँ कि मैं अपने खिलाड़ियों के साथ बहुत स्पष्ट रहूं। आप अपनी पूरी मेहनत करते हैं और आगे बढ़ते हैं। तो, मुझे लगता है कि धोनी से मैंने यह सबसे बड़ी बात सीखी है। उन्हें कैप्टन कूल किसा कारण से ही कहा जाता है। मुझे लगता है कि कूल होने के बारे में सीखने के लिए MS धोनी से बड़ा कोई नहीं है।

बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान आरसीबी ने इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को खरीदा था और विराट कोहली के 2021 सीजन के बाद कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें कप्तानी की भूमिका भी सौंपी गई थी। डू प्लेसी ने अपनी कप्तानी में पिछले सीजन आरसीबी को प्लेऑफ तक पहुंचाया था और इस सीजन भी RCB टॉप चार की दौड़ में बनी हुई है।

Quick Links