आईपीएल (IPL 2023) में आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का मुकाबला गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के खिलाफ मोहाली के मैदान पर होगा। दोनों ही टीमों ने 3 मुकाबलों में से 2 में जीत हासिल की है तो 1 में हार मिली है और अपने पिछले मुकाबले में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में जीत की पटरी पर लौटने के लिए पंजाब और गुजरात के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। इस अहम मुकाबले से पहले आईपीएल विजेता खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की तारीफों के पुल बांधे हैं। उनके मुताबिक शिखर धवन आईपीएल के खलीफा हैं यानी एक दिग्गज खिलाड़ी हैं।
स्टार स्पोर्ट्स पर दिए इस बयान में मोहम्मद कैफ ने शिखर धवन को लेकर कहा कि, 'शिखर धवन आईपीएल के खलीफा हैं। वह अभी शानदार फॉर्म में है और अपनी टीम को आगे लेकर चल रहे हैं। इस तरह की परिस्थितियाँ उनकी टीम के आगे जाने के मौकों में जोश भरेगी। पंजाब किंग्स की गेंदबाजी अच्छी है और जिस टीम की गेंदबाजी अच्छी होती है उस टीम का टॉप चार में जाने की सम्भावना ज्यादा होती है।'
शिखर धवन को इस आईपीएल सीजन के लिए पंजाब किंग्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। उन्होंने पहले दो मैच में टीम को जीत दिलावाई और बल्ले से भी रन बरसाए लेकिन पिछले मुकाबले में उनकी टीम को हार मिली। केवल अकेले शिखर धवन ही एक छोर पर डटे रहे और 99 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया था।
शिखर धवन ने इस सीजन अभी तक खेले 3 मुकाबलों में 225 रन बनाये हैं, जिसमें दो बार वह नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 86 रनों की नाबाद पारी खेली तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह 99 रनों पर नाबाद रहे। सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में धवन पहले स्थान पर है और ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाये हुए हैं।