मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को कल हुए दिन के मुकाबले में 5 विकटों से हार मिली और इस हार के बाद केकेआर के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने टीम के गेंदबाजी चयन पर बड़े सवाल उठाये हैं। युसूफ पठान ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को नई गेंद से गेंदबाजी न देने को लेकर अपनी राय रखी है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ फर्ग्यूसन ने केवल 1.4 ओवर की गेंदबाजी की और उन्हें 10 ओवर बीत जाने के बाद गेंदबाजी करने का मौका मिला था। इसलिए युसूफ पठान ने केकेआर के चयन पर अहम सवाल उठाया है।
युसूफ पठान ने आश्चर्यचकित होकर इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मैं बेहद सरप्राइज था कि उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन को प्लेइंग ग्यारह में क्यों रखा है? यदि आप उन्हें नई गेंद से गेंदबाजी नहीं करवा रहे तो वह अंतिम ग्यारह में क्यों हैं? वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्हें किसी और गेंदबाज की जगह नई गेंद से ओवर करवाएं।'
युसूफ पठान ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि, 'शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और लॉकी फर्ग्यूसन आपके पास मौजूद हैं। पिछले सीजन में उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की थी और उन्हें भी गेंदबाजी पार्टनर की जरूरत है ताकि उनपर विकेट लेने का ज्यादा दबाव न आये। यदि किसी तेज गेंदबाज पर ज्यादा दबाव होगा तो वह अच्छे से प्रदर्शन नहीं कर पायेगा। बाकी दोनों गेंदबाजों को भी अच्छा खेल दिखाना होगा वर्ना उनके स्थान पर किसी और को मौका मिले।'
मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद नितीश राणा ने भी टीम में बदलाव करने के संकेत दिए थे। इसलिए आगामी मुकाबले में कोलकाता टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। केकेआर ने अभी तक 5 मुकाबले खेले है, जिसमें टीम को 3 में हार और दो में जीत मिली है। कोलकाता का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ 20 अप्रैल को होगा।