IPL 2023 : लाइव शो के दौरान टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों ने किया 'लुंगी डांस', देखें वायरल वीडियो 

Neeraj
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों ने दिखाए अपने डांस मूव्स
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों ने दिखाए अपने डांस मूव्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 24वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) की टीमें आमने-सामने हैं। आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ी लाइव शो के दौरान बॉलीवुड फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के फेमस गाने लुंगी डांस पर नाचते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, यह वीडियो पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (Subramaniam Badrinath) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। बद्रीनाथ वर्तमान समय में आईपीएल से जुड़े एक शो में बतौर विशेषज्ञ के तौर पर अपने सुझाव देते नजर आते हैं जो कि स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित होता है।

इस शो में उनके अलावा एस. श्रीसंत (S Sreesanth), इरफान पठान (Irfan Pathan) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी शामिल होते हैं जबकि जतिन सप्रू शो को होस्ट करते हैं। आरसीबी बनाम सीएसके मुकाबले से पहले ये सभी पूर्व क्रिकेटर मस्ती के मूड में नजर आये और लाइव शो के दौरान स्टूडियो में अपने डांस मूव्स दिखने लगे, वहीं जतिन सप्रू भी इन लोगों का बखूबी साथ देते दिखे।

एस. बद्रीनाथ ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

कुछ चैंप्स के साथ स्टार स्पोर्ट्स स्टूडियो में लुंगी डांस टाइम।

CSK ने RCB को मैच जीतने के लिए दिया 227 रनों का टारगेट

मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाजी ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 3 रन बनाकर 16 के स्कोर पर चलते बने। यहाँ से डेवन कॉनवे और अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला और दोनों ने तेजी रन बनाये। रहाणे 20 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई ने कॉनवे (83) और शिवम दुबे (52) की अर्धशतकीय पारी की मदद से पूरे ओवर खेलकर 226/6 का स्कोर खड़ा किया है। आरसीबी को मैच जीतने के लिए 227 रन बनाने हैं।

Quick Links

Edited by Rahul