इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतज़ार है। अब बस कुछ दिनों का समय बाकी रह गया है और भारत में क्रिकेट का सबसे बड़ा त्यौहार मनाया जायेगा लेकिन आईपीएल की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने अपने दर्शकों को एक बड़ा तोहफा प्रदान किया है। आरसीबी की मौजूदा टीम के सभी खिलाड़ी और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आज बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एकत्रित होंगे। एक तरफ खिलाड़ी अभ्यास करेंगे तो पूर्व खिलाड़ियों को सम्मान दिया जायेगा। इस इवेंट को देखने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा होगा।
RCB के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल भी इस खास मौके पर मौजूद रहेंगे और अपने साथी खिलाड़ियों से मुलाक़ात करेंगे, जिसमें विराट कोहली, एबी डीविलियर्स का नाम शामिल है। क्रिस गेल ने विराट कोहली के साथ बिताये पलों को याद करते हुए कहा है कि, 'साथ में बल्लेबाज करते हुए हमारी बहुत सी यादें हैं। उन पलों को हम हमेशा संजो कर रखेंगे आपने सोशल मीडिया पर हमारे डांस मूव्स देखें होंगे और वह मैदान के बाहर भी चलता रहता है। विराट के साथ बल्लेबाजी करना शानदार था। मुझे खेल के प्रति उनका जुनून और काम करने का तरीका पसंद है।'
क्रिस गेल ने विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम के पलों को लेकर आगे कहा कि, 'विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों के साथ मैंने ड्रेसिंग रूम में काफी मस्ती की है। जब मैं वहां होता हूँ तो डांस और सब कुछ करते हैं। मैं उन्हें कुछ डांस मूव्स सिखाता हूँ और कोहली में वो डांस करने की स्किल्स भी हैं। इसलिए मैं विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी और डांस करना पसंद करता हूँ।' आपको बता दें कि आज होने वाले इवेंट में एक बार फिर दोनों दिग्गज खिलाड़ी एक दूसरे से मिलेंगे और दोनों के बीच ख़ास पल भी देखे जा सकेंगे।