आईपीएल (IPL 2023) में पिछले साल नई टीम के रूप में शामिल हुई लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने पिछले सीजन प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। लेकिन अब एक नए संस्करण में टीम फिर से ख़िताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करने जायेगी। दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में लखनऊ आईपीएल 2023 का पहला मैच 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। लखनऊ अपने सभी घरेलू मैच ईकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेलेगी। सुपर जायंट्स का अंतिम मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 मई को खेला जायेगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को आईपीएल 2023 के लिए ग्रुप ए में रखा है, जहाँ बाकी चार टीमों में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स मौजूद है। इस ग्रुप की सभी टीमों के साथ लखनऊ का 1-1 मुकाबला होगा। जबकि ग्रुप बी की टीमों से सुपर जायंट्स 2-2 मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी।
इस बार आईपीएल का आयोजन 12 अलग-अलग शहरों में किया जायेगा, 31 मार्च से आईपीएल का 16वां संस्करण शुरू हो रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जायेगा।
पहला मुकाबला : 1 अप्रैल बनाम दिल्ली कैपिटल्स (शाम 7:30 बजे)
दूसरा मुकाबला : 3 अप्रैल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (शाम 7:30 बजे)
तीसरा मुकाबला : 7 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे)
चौथा मुकाबला : 10 अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (शाम 7:30 बजे)
पांचवां मुकाबला : 15 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (शाम 7:30 बजे)
छठा मुकाबला : 19 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स (शाम 7:30 बजे)
7वाँ मुकाबला : 22 अप्रैल बनाम गुजरात टाइटन्स (दोपहर 3:30 बजे)
8वां मुकाबला : 28 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (शाम 7:30 बजे)
9वां मुकाबला : 1 मई अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (शाम 7:30 बजे)
10वां मुकाबला : 4 मई बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (दोपहर 3:30 बजे)
11वां मुकाबला : 7 मई बनाम गुजरात टाइटन्स (दोपहर 3:30 बजे)
12वां मुकाबला : 13 मई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (दोपहर 3:30 बजे)
13वां मुकाबला : 16 मई बनाम मुंबई इंडियंस (शाम 7:30 बजे)
14वां मुकाबला : 20 मई बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (शाम 7:30 बजे)