IPL 2023 में पंजाब किंग्स टीम का पूरा शेड्यूल

Rahul
Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

आईपीएल (IPL 2023) में कुछ टीमें है जो अभी तक एक भी ख़िताब अपने नाम नहीं कर पाई हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) का नाम सबसे ऊपर है। बात अगर पंजाब टीम की करें, तो उन्होंने आईपीएल की अपनी यात्रा के दौरान नाम और कप्तानों में काफी बदलाव किया है लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लगी है। आईपीएल 2023 में एक बार फिर पंजाब किंग्स अपने नए कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नेतृत्व में ख़िताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आगामी आईपीएल में पंजाब किंग्स का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मोहाली के मैदान पर होगा।

इस बार आईपीएल का आयोजन 12 अलग-अलग शहरों में किया जायेगा, और इसी के चलते पंजाब किंग्स अपने 7 घरेलू मुकाबले मोहाली और धर्मशाला के मैदानों पर खेलेगी। 5 मुकाबले मोहाली के ग्राउंड पर आयोजित होंगे और 2 मुकाबले धर्मशाला के स्टेडियम में खेले जायेंगे। पंजाब किंग्स टीम को आईपीएल 2023 के लिए ग्रुप बी में रखा है, जहाँ बाकी चार टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद मौजूद है। इस ग्रुप की सभी टीमों के साथ पंजाब का 1-1 मुकाबला होगा। जबकि ग्रुप ए की टीमों से पंजाब 2-2 मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी।

पहला मुकाबला : 1 अप्रैल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (दोपहर 3:30 बजे)

दूसरा मुकाबला : 5 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स (शाम 7:30 बजे)

तीसरा मुकाबला : 9 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे)

चौथा मुकाबला : 13 अप्रैल बनाम गुजरात टाइटन्स (शाम 7:30 बजे)

पांचवां मुकाबला : 15 अप्रैल बनाम लखनऊ सुपरजायन्ट्स (शाम 7:30 बजे)

छठा मुकाबला : 20 अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (दोपहर 3:30 बजे)

7वाँ मुकाबला : 22 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस (शाम 7:30 बजे)

8वां मुकाबला : 28 अप्रैल बनाम लखनऊ सुपरजायन्ट्स (शाम 7:30 बजे)

9वां मुकाबला : 30 अप्रैल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (दोपहर 3:30 बजे)

10वां मुकाबला : 3 मई बनाम मुंबई इंडियंस (शाम 7:30 बजे)

11वां मुकाबला : 8 मई बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (शाम 7:30 बजे)

12वां मुकाबला : 13 मई बनाम दिल्ली कैपिटल्स (शाम 7:30 बजे)

13वां मुकाबला : 17 मई बनाम दिल्ली कैपिटल्स (शाम 7:30 बजे)

14वां मुकाबला : 19 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स (शाम 7:30 बजे)

🎶 𝑻𝒆𝒍𝒍 𝒕𝒉𝒆 𝒘𝒐𝒓𝒍𝒅 𝒘𝒆 𝒂𝒓𝒆 𝒄𝒐𝒎𝒊𝒏𝒈 𝒉𝒐𝒎𝒆 🎶#SherSquad, we are back in Mohali where we belong! 🤩We’re also happy to announce that we’ll be playing our last 2️⃣ games in Dharamsala. We know we have your support everywhere!#PunjabKings #SaddaPunjab #IPL https://t.co/P6olnS2PF3

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment