RCB का दिग्गज बल्लेबाज बनेगा पिता, IPL के बीच पत्नी ने साझा की बड़ी खुशखबरी 

Photo Courtesy : Associated Press and Vini Raman
Photo Courtesy : Associated Press and Vini Raman

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) के निजी जीवन से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। अपनी शानदार बल्लेबाजी के जरिये वह फैंस को काफी एंटरटेन कर रहे हैं और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, इस बीच विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है। इस बात की जानकारी उनकी पत्नी विनी रमन ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ साझा की।

Ad

गुरुवार को मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर छोटे बच्चे के कपड़े और सोनोग्राफी की फोटो शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुझे और ग्लेन मैक्सवेल को नए बेबी के आने की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है।' साथ ही विनी ने आगे कहा कि यह हमारे लिए बेहद अहम है, क्योंकि हम जानते हैं कि यह जर्नी आसान नहीं होने वाली है। मैं जानती हूं कि यह कितना पीड़ादायक होने वाला है।

Ad

विनी के इस पोस्ट पर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट्स के जरिये अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। ज्यादातर फैंस इस कपल को उनके आने वाले बच्चे की बधाई देते नजर आ रहे हैं।

मैक्सवेल और विनी ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले वर्ष 18 मार्च को शादी रचाई थी। जहां दोनों एक दूसरे के रीति रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने पहले व्हाइट वेडिंग की, उसके बाद 27 मार्च को दोनों ने तमिल रीति-रिवाजों के साथ शादी की और इस दौरान दोनों लोगों के पारिवारिक सदस्यों के अलावा खास दोस्त भी शामिल हुए थे।

वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो दाएं हाथ के ऑलराउंडर मैक्सवेल ने आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33 की औसत और 186.44 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाये हैं और इसमें चार अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications