आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आज शुक्रवार (26 मई) को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले से पहल गुजरात टाइटंस टीम का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गुजरात टीम के खिलाड़ी मुंबई के खिलाफ मैच के लिए जमकर तैयारियां करते हुए नजर आ रहे हैं।
मुंबई के खिलाफ मुकाबले के लिए गुजरात ने कसी कमर
क्वालीफायर 2 में मुंबई के खिलाफ करो या मरो मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी मैदान पर जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो में टीम के असिस्टेंट कोच नरेंद्र नेगी टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहते हैं कि प्रेशर तो हमारे ऊपर हैं ही हम डिफेंडिग चैंपियन है। मुंबई और चेन्नई आईपीएल की दो सबसे कामयाब टीम हैं। पर हमने भी पिछले साल टूर्नामेंट जीता है और इस साल लीग में टॉप किया है। मुझे उम्मीद है कि यह मैच हमारे लिए काफी अच्छा रहेगा। हमारे प्लेयर्स काफी फॉर्म में हैं। हम सभी डिपॉर्टमेंट में अच्छा कर रहे हैं।
वहीं जयंत यादव ने कहा कि मुंबई और चेन्नई दोनों पावरहाउस हैं आईपीएल की। हम अभी एक यंग टीम है यह हमारा दूसरा ही सीजन है। पर हम अच्छा कर रहे हैं। पर जब हम प्लेऑफ की बात करते हैं तो पिछले रिकॉर्ड्स कोई मायने नहीं रखते हैं। इन मैचों में जो भी टीम प्रेशर हैंडल करती है और अपने बेसिक्स का ध्यान रखती है मैच उसके फेवर में जाता है।
आपका बता दें कि गुजरात टाइटंस को शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर 2 का मुकाबला खेलना है। दरअसल, मंगलवार को खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के कारण गुजरात की टीम सीधा फाइनल में नहीं पहुंच पाई और अब अगर टीम को फाइनल में प्रवेश करना है तो क्वालीफायर 2 का अपना मुकाबला मुंबई के हाथों हर हाल में जीतना होगा।