IPL 2023 : मुंबई इंडियंस की पहले गेंदबाजी, गुजरात टाइटन्स के खिलाफ नहीं खेलेंगे जोफ्रा आर्चर 

Rahul
Photo Courtesy : Gujarat Titans Twitter
Photo Courtesy : Gujarat Titans Twitter

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आज गतविजेता गुजरात टाइटन्स का मुकाबला 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के साथ होने जा रहा है। इस मुकाबले के लिए हुए टॉस को मेहमान टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा ने ने टीम में दो बड़े बदलाव भी किये हैं, जिसमें ऋतिक शौकीन और जोफ्रा आर्चर को बाहर बैठना पड़ा है। उनके स्थान पर कुमार कार्तिकेय और राइली मेरेडिथ को मौका दिया गया है।

टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, 'हम गेंदबाजी करेंगे क्योंकि हमने पिच को देखा है जो काफी सख्त है। हम परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहते हैं। शुरुआत अच्छा करना चाहेंगे और फिर देखेंगे कि मुकाबला किस तरफ जा रहा होगा। हमारी टीम के एक अच्छी बातचीत हुई है और आशा करते हैं कि हम चीज़ों को बदलेंगे।'

मेजबान टीम के कप्तान हार्दिक ने कहा कि, 'पिच काफी अच्छी लग रही है और इसपर पानी भी नजर आ रहा है। पिछले मुकाबले में जिस तरह हमने वापसी की थी वह शानदार थी। लखनऊ ने पहले 36 ओवर दबदबा बनाया लेकिन जिस तरह से वापसी हुई। उसका श्रेय खिलाड़ियों को जाता है इस मुकाबले के लिए हमारी टीम सेम ही है। हालांकि जोश लिटिल वापस आये हैं लेकिन किस की जगह ये नहीं मालूम।'

मुंबई इंडियंस की अंतिम ग्यारह

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (कीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, राइली मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

अतिरिक्त खिलाड़ी : रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, संदीप वारियर

गुजरात टाइटन्स की अंतिम ग्यारह

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

अतिरिक्त खिलाड़ी : जोशु लिटिल, दासुन शनाका, शिवम मावी, साई किशोर, श्रीकर भरत।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment