दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग कहे जाने वाला आईपीएल (IPL) हर साल न सिर्फ दर्शकों के लिए मनोरंजन का साधन लाता है बल्कि ये उन क्रिकेटरों के लिए भी उम्मीद की किरण जगाता है जो अपनी राष्ट्रीय टीम में वापसी करने या जगह बनाने को देख रहे होते हैं। कुछ खिलाड़ी इसके जरिए अपनी टीम में वापसी करने में सफल होते है, तो कई की किस्मत अच्छे प्रदर्शन के बाद भी साथ नही दे पाती।
भारतीय टीम के ऐसे ही एक स्टार क्रिकेटर है शिखर धवन जो कुछ महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है, और इस साल हो रहे आईपीएल के जरिए टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में हैं।
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शिखर धवन की टीम इंडिया में वापसी को लेकर बीसीसीआई पर तीखी टिप्पणी कर दी है, और उनको आड़े हाथों लेते हुए उन पर शिखर धवन के साथ भेदभाव करने का आरोप लगा दिया है।
पहले काम लिया, फिर कर दिया बाहर - हरभजन सिंह
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच का विश्लेषण करने के दौरान कहा,
शिखर धवन लगातार अच्छा परफॉर्म करते आ रहें है, और कुछ महीने पहले तक वो रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर रहे थे, मगर जैसे ही शिखर धवन से काम ले लिया गया, उन्हें एकदम से किनारे कर दिया गया, जैसे कभी उनकी जरूरत ही नहीं थी। धवन बहुत बड़े खिलाड़ी है, और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। अगर विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को इतने मौके मिल सकते हैं, तो शिखर धवन को क्यों नहीं? वो फिटनेस और फॉर्म दोनों के मामले में किसी से कम नहीं, फिर उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों?
बता दें कि शिखर धवन ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 56 गेंदों में नाबाद 86 रन की कप्तान पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में नायक बने थे।