सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कल हुए आईपीएल (IPL 2023) के 52वें मुकाबले में मेजबान राजस्थान रॉयल्स (RR) को शिकस्त दी। राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के तूफानी 95 रन और कप्तान संजू सैमसन की धमाकेदार पारी की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 214 रन लगा दिए थे और गेंदबाजी में भी युजवेंद्र चहल का कारनामा देखने को मिला। लेकिन सनराइजर्स ने अंतिम 2 ओवर में मुकाबले को राजस्थान की मुठी में से छीन लिया। SRH के लिए यह काम ग्लेन फिलिप्स ने किया, जिन्होंने 19वें ओवर में 3 लगातार छक्के और 1 चौका जड़ उस ओवर में कुल 24 रन बटोरे और टीम को जीत के नजदीक पहुंचा दिया था।
ग्लेन फिलिप्स को उनकी छोटी और ताबड़तोड़ पारी के लिये प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया और साथ ही क्रिकेट जगत में भी उनकी इस बेहतरीन पारी की तारीफें हो रही है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी फिलिप्स द्वारा 7 गेंदों पर खेली गई 25 रनों की पारी को लेकर अहम बयान दिया है। हरभजन ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'निचले क्रम में आकर ग्लेन फिलिप्स ने केवल सात गेंदों पर 25 रन बनाकर जो पारी खेली, उसने बड़ा प्रभाव डाला। मुझे लगता है कि यह 75 रन के बराबर था। उन्होंने अपनी टीम को मैच में वापसी का मौका दिया। वे तीन छक्के बेहद अहम समय पर आए।'
ग्लेन फिलिप्स के उस ओवर में 22 और मार्को जानसेन के 2 रनों की बदौलत हैदराबाद को आखिरी ओवर में कुल 17 रनों की जरूरत थी लेकिन मैच में रोमांच यहीं तक नहीं था। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर अब्दुल समद ने जोस बटलर को कैच थमा दिया लेकिन जब तक राजस्थान जीत का जश्न पूरा करती, तभी अंपायर ने संदीप शर्मा की गेंद को नो बॉल करार दिया। जिसके बाद अब्दुल समद को अगली गेंद फ्री हिट मिली और उन्होंने छक्का लगाकर टीम को रोमांचक मुकाबला जीता दिया।