'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी..' IPL 2023 से पहले मस्ती करते नजर आए पांड्या ब्रदर्स, घर में खेला क्रिकेट

Hardik Pandya and Krunal Pandya
हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का नेतृत्व करेंगे, जबकि क्रुणाल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाना है। वहीं, आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के साथ मस्ती करते दिखे।

शुक्रवार (10 मार्च) को इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक वीडियो में दोनो भाई घर में क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों भाई खूब मजे करते दिखे। इस वीडियो के बैकग्राउंड में अक्षय कुमार का गाना 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी..' बज रहा है। साथ ही क्रुणाल ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "पांड्या हाउस मा मस्ती"। पांड्या ब्रदर्स का यह वीडियो भारतीय फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

बता दें कि हार्दिक पांड्या मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, पहले वनडे में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

हार्दिक ने हाल ही में अपनी कप्तानी में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई टी20 श्रृंखला में टीम इंडिया को 2-1 से जीत दिलाई। 29 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर केवल T20I और ODI में खेलते हैं और उन्होंने आखिरी बार 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था। जबकि क्रुणाल पांड्या ने आखिरी बार नवंबर 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान बड़ौदा का प्रतिनिधित्व किया था।

अब दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2023 में एक्शन में होंगे। हार्दिक गत चैंपियन गुजरात टाइटंस का नेतृत्व करेंगे, जबकि क्रुणाल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे। दोनों को क्रमश: ₹15 और ₹8.25 करोड़ में रिटेन किया गया है। हार्दिक ने पिछले सीजन अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी जिताई थी। गौरतलब है कि दोनों भाई 22 अप्रैल और 7 मई को इस सीजन के ग्रुप चरण के दौरान आमने-सामने होंगे।a

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment