'यह IPL इतिहास का सबसे अच्छा सीजन रहा है', दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज का बड़ा बयान 

cricket cover image

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का मौजूदा सीजन यानी आईपीएल 2023 टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे अच्छा सीजन रहा है। गुजरात टाइटन्स (GT vs CSK) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच क्वालीफायर से पहले जियो सिनेमा पर बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा कि यह एक अविश्वसनीय सीजन रहा है। पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि आरसीबी इस सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी।

Ad

आरसीबी इस आईपीएल सीजन के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी था लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए और लीग चरण से ही बाहर हो गए।

आईपीएल का 16वां सीजन अभी तक का सबसे खास सीजन कई कारणों की वजह से भी रहा है। आईपीएल 2023 में लीग स्टेज के मैचों के खत्म होने तक कुल 34 बार 200 या उससे ज्यादा रन बने हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया गया है। इस सीजन में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर भी बनाया गया। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली के मैदान पर 20 ओवर में 257 रन बनाए, जो इस सीजन का सबसे बड़ा और आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, रोहित शर्मा के अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। मुंबई की टीम ने 4 बार 200 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट चेज करके मैच जीता है।

यहां गौर करने वाली बात है कि कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार आईपीएल दोबारा से अपने पारंपरिक होम-अवे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। 10 टीमों के साथ पहली बार होम-अवे फॉर्मेट में आईपीएल खेला जा रहा है। इस वजह से आईपीएल का यह सीजन ज्यादा मजेदार हो गया है। इस बार के सीजन में कई मैच ऐसे हुए, जिनका फैसला आखिरी ओवर या आखिरी गेंद पर आया। उनमें से सबसे रोमांचक और ऐतिहासिक फिनिश कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने किया था, जिन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी पांच गेंदों में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications