वानखेड़े स्टेडियम में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 22वां मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस की तरफ से आज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टॉस करने आये और नियमित कप्तान रोहित शर्मा पेट खराब होने के कारण प्लेइंग ग्यारह का हिस्सा नहीं बन पाए। हालांकि उन्हें इम्पैक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा है सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।
केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन शुन्य पर आउट हो गए लेकिन यहाँ से वेंकटेश अय्यर ने एक छोर संभाले रखा इसके बाद रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप में दूसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान नितीश राणा बल्लेबाजी करने के लिए और ऋतिक शौकीन की फिरकी में फंस गए। ऋतिक शौकीन ने केकेआर के कप्तान को आउट करने के बाद कुछ कहा जिसके जवाब में नितीश राणा अपने आपको संभाल नहीं पाए और उनपर गुस्सा होते हुए गाली बक दी। कैमरे में यह सब कैद हुआ, जिसमें मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव नितीश राणा और ऋतिक शौकीन के इस झगड़े के बीच में आये।
ट्विटर पर लोगों ने इन दोनों खिलाड़ियों के बीच के झगड़े पर अपनी-अपनी राय रखी है। किसी ने ऋतिक शौकीन को गलत बताया तो किसी ने नितीश राणा को गलत बताया। आपको बता दें कि नितीश राणा और ऋतिक शौकीन घरेलू क्रिकेट में दिल्ली टीम के सदस्य हैं और खबरों के अनुसार इन दोनों के बीच रिश्ते दिल्ली टीम में भी सही नहीं है। सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के दौरान दोनों के बीच ड्रेसिंग रूम में झगड़ा देखने को मिला था। उसके बाद दोनों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में भी एक दूसरे से भी बातचीत करते हुए नजर नहीं आये थे।
ऋतिक शौकीन ने नितीश राणा को 5 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा था। उनकी गेंद पर आगे बढ़कर छक्का लगाने के चक्कर में नितीश राणा ने रमनदीप सिंह को आसान-सा कैच थमा दिया।