WTC फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया का आखिरी बैच पहुंचा इंग्लैंड, सामने आई तस्वीरें

Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल मुकाबले में जीत दिलाने में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अहम रोल अदा किया था। वहीं, गुजरात टाइटंस (GT) को लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचाने में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के यह दोनों स्टार खिलाड़ी आईपीएल में धमाल मचाने के बाद अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले के लिए इंग्लैंड पहुंच गए हैं जो कि 7 जून से खेला जायेगा।

Ad

जडेजा और गिल के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी टीम इंडिया के स्क्वाड के साथ जुड़ गए हैं, जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर की हैं। इन तस्वीरों में यह चारों खिलाड़ी भारतीय टीम की नई ट्रेनिंग किट में नजर आ रहे हैं।

बता दें कि गुरुवार को टीम इंडिया के नए किट स्पोंसर एडिडास ने तीनों प्रारूपों की जर्सी को तकनीकी रूप से लॉन्च किया है, जिसमें तीनों जर्सी मुंबई के वानखेड़े मैदान पर दिखाई दे रही है। इस जर्सी की खास बात यह है कि इसमें कन्धों पर एडिडास के तीन स्ट्रिप्स लगे हुए हैं, जो इसे काफी स्पेशल बना रही है। इन चारों खिलाड़ियों के इंग्लैंड पहुंचने के बाद टीम इंडिया का स्क्वाड पूरा हो गया है। अब टीम मैनेजमेंट फाइनल मुकाबले के लिए अपने प्लान को तैयार करने में जुट जाएगी।

Ad

फैंस के साथ-साथ दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस महामुकाबले के लिए बेहद उत्साहित हैं। टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी कि इस टेस्ट में जीत हासिल करके पिछले दस सालों के आईसीसी ट्रॉफी को ना जीत पाने के सूखे को खत्म किया जाये।

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी और स्टैंड बाय प्लेयर्स

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट , इशान किशन।

स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications