चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में कल मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने 3 रनों से अपने नाम कर लिया लेकिन मैच के अंतिम ओवरों में एमएस धोनी (MS Dhoni) और रविन्द्र जडेजा की तूफानी पारियां देखने को मिली जो उनकी टीम के काम न आ सकी। इस बड़े मुकाबले में चेन्नई के लोकल बॉय और राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड मिला है। लेकिन मैच खत्म होने के बाद अश्विन ने अंपायर्स के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है।
पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये आर अश्विन ने अंपायर्स के एक फैसले पर हैरान होते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, 'मुझे बेहद हैरानी हुई जब ड्यू होने के चलते अंपायर्स ने खुद फैसला लेते हुए बीच मुकाबले में गेंद को बदल दिया। मैंने ऐसा होते हुए पहले कभी नहीं देखा था। इसलिए मैं आश्चर्यचकित हूँ। इस आईपीएल में अंपायर्स के कुछ फैसलों ने मुझे परेशान किया है। ईमानदारी से कहूँ तो यह फैसले अच्छे भी रहे और खराब भी रहे लेकिन हमें एक संतुलन बनाने की जरूरत है। गेंदबाजी टीम होने के नाते हमने गेंद को बदलने के लिए नहीं कहा था लेकिन अंपायर ने अपने आप फैसला लेते हुए गेंद को बदला। मैंने अंपायर्स से इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि हम ऐसा कर सकते हैं।'
रविचंद्रन अश्विन ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि, 'तो मैं उम्मीद करता हूँ जब भी ड्यू फैक्टर होगा तो अंपायर्स गेंद को बदल सकते हैं। इस आईपीएल के हर के मौके पर उन्हें ऐसा करना चाहिए। आप कुछ भी करिए लेकिन एक स्टैण्डर्ड बनाये रखना होगा।' आपको बता दे अश्विन ने बल्लेबाजी में 30 रनों का योगदान दिया तो गेंद से उन्होंने रहाणे और शिवम दुबे के रूप में दो अहम विकेट अपने नाम किये।