महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) दोनों ही अपने-अपने देशों के लिए उच्च योगदान देने वाले खिलाड़ी रहे हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किये जाते हैं। धोनी को उनकी तेज नेतृत्व, दबाव के तहत शांत व्यवहार और बल्लेबाज के रूप में उनकी फिनिशिंग क्षमता के लिए जाना जाता रहा है, जो दुनिया भर में उन्हें सर्वश्रेष्ठ में से एक बनाता है।
दूसरी तरफ, डीविलियर्स को आक्रामक और शानदार खेल की शैली, बल्लेबाज के रूप में उनकी विविधता, विकेटकीपर और फील्डर के रूप में उनकी फुर्तीली क्षमताओं के लिए जाना जाता है।
वैसे तो दोनों खिलाडियों के बीच किसी तरह की तुलना करना उनके द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के साथ न्याय नहीं होगा, लेकिन जब आप डीविलियर्स और धोनी के मुकाम पर पहुँच जाते हैं तो ऐसी तुलना एक आम बात हो जाती है। हाल ही में आईपीएल की कमेंटरी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर इन दो महान खिलाड़ियों की तुलना के सवाल में फंस गए।
डीविलियर्स धोनी से बेहतर फिनिशर - इमरान ताहिर
दरअसल कमेंटरी बॉक्स में बैठे ताहिर से एक पोल के दौरान एक फैन ने सवाल पूछा कि आपके हिसाब से एबी डीविलियर्स और एमएस धोनी में कौन बेस्ट फिनिशर है। पहले तो ताहिर इसका जवाब देने में थोड़ा घबराये और कहा कि यह तो बहुत मुश्किल भरा सवाल है, मगर बाद में उन्होंने अपने हमवतन डीविलियर्स का नाम लिया। उन्होंने कहा,
मैं समझता हूँ कि मॉडर्न क्रिकेट का मैंने जो सबसे बेहतरीन खिलाड़ी देखा है वो है एबी डीविलियर्स। मैंने उनसे बड़ा प्लेयर नहीं देखा चाहे फिनिशिंग हो या फिर पारी को बनाना। मैं समझता हूँ कि मैंने जितनी क्रिकेट खेली है मैंने डीविलियर्स से बड़ा खिलाड़ी नहीं देखा।
बता दें कि इमरान ताहिर आईपीएल के सफलतम गेंदबाजों से एक रहे हैं। ताहिर ने अपने करियर में 59 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 82 विकेट अपने नाम किये हैं। साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए ताहिर ने 26 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी।