IPL 2023 की शुरुआत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए अच्छी नहीं रही। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ टीम को शर्मनाक हार मिली है। इस हार की वजह मुंबई की बल्लेबाजी रही लेकिन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) की शानदार पारी की बदौलत टीम ने आरसीबी के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने तूफानी पारियां खेलते हुए मुकाबले को एकतरफा बना दिया और मुंबई को पहले मैच में करारी हार मिली। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) का मानना है कि मुंबई इंडियंस सभी जिम्मेदारी तिलक वर्मा के भोरसे नहीं छोड़ सकती है।
इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की आलोचना करते हुए कहा कि, 'यह स्थिति आती ही नहीं क्योंकि मुंबई इंडियंस एक बेहतरीन टीम है। रोहित शर्मा के बल्ले को अभी चलना बाकी है। टीम के दो युवा बल्लेबाज का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्हें दिखाना होगा कि वो बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं। लेकिन आप सभी जिम्मेदारी तिलक वर्मा पर नहीं छोड़ सकते। यदि मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करना है और अंतिम 4 में क्वालीफाई करना है तो बल्लेबाजों को फॉर्म में आना होगा। क्योंकि उनकी गेंदबाजी में उतनी ताकत नहीं है इसलिए उन्हें अपनी शानदार बल्लेबाजी से कमजोर गेंदबाजी का बचाव करना होगा।'
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए इस साल जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं लेकिन जोफ्रा आर्चर के रूप में उनके पास मुख्य गेंदबाज जरुर है। पहले मैच में सभी गेंदबाजों को मार पड़ी और बैंगलोर ने 22 गेंद शेष रहते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। बल्लेबाजी में इशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन का बल्ला नहीं चला। इसलिए टीम शुरुआत में ही दबाव में दिखी। मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वानखेड़े स्टेडियम में 8 अप्रैल को खेला जायेगा।